अयोध्या फैसले को लेकर सतर्कता बढ़ी, लखनऊ गोरखपुर रूट डायवर्जन
( अनूप श्रीवास्तव )
बस्ती ( उ0प्र0 ) । सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 9.11.2019 को अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालय/स्कूल/ कॉलेज 9.11.2019 से 11.11.2019 तक बंद रहेगा । सभी सरकारी /प्राइवेट संस्थायें पूर्व की तरह चलती रहेंगी ।
उक्त जानकारी देतै हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि रोडवेज की बसे / प्राइवेट वाहन नियमित चलेंगे तथा मार्केट खुले रहेंगे । उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें तथा किसी भी मैसेज/फोटो/वीडियो को पोस्ट करते समय उसकी पुष्टि जरूर कर लें कि जिस मैसेज/फोटो/वीडियो को आप के द्वारा भेजा जा रहा है वह सही है या गलत । सभी लोग भाईचारा का परिचय देते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द व शांति व्यवस्था /कानून व्यवस्था को बनाये रखें। जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की दिक्कत परेशानी न हो ।
इसके अलावा गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाले तथा लखनऊ से गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन भी किया गया है । रूट डायवर्जन चार्ट संलग्न है।