80 घंटे तक CM रहने के बाद फडणवीस ने भी दिया इस्तीफा , कल होना था फ्लोर टेस्ट

महाराष्ट्र में 80 घंटे तक CM रहने के बाद फडणवीस ने भी इस्तीफा दे दिया है । उप मुख्यमंत्री अजीत पवार पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं । महाराष्ट्र में एक बार फिर से कर्नाटक का इतिहास दोहरा दिया गया है । अजीत पवार के बाद अब देवेंद्र फडणवीस को भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा ।


                     ( राम प्रकाश मिश्र )


नई दिल्ली । महाराष्ट्र में 80 घंटे तक मुख्यमंत्री रहे भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है । उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंपा है । थोड़ी देर पहले ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद इस्तीफा देने के लिए वह सीधा राजभवन पहुंचे । प्रेसवार्ता में उन्होंने शिवसेना पर जमकर हमला बोला । मालूम हो कि दोपहर में ही उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपना इस्तीफा सौंप दिया था । इसके बाद फडणवीस के सामने इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।



महाराष्ट्र की राजनीति ने मंगलवार को एक बार 360 डिग्री का टर्न लिया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात फिर तीन दिन पुराने मोड पर लौट आए हैं, जहां एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाने की जद्दोजहद में जुटी थी। मंगलवार दोपहर पहले उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी। प्रेस वार्ता खत्म करने के बाद वह शाम करीब चार बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने पहुंचे। इसके साथ ही महाराष्ट्र में एक साल पहले का कर्नाटक का राजनीतिक इतिहास दोहरा दिया गया है। अजीत पवार के इस्तीफे की खबर सामने आते ही देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की भी चर्चाएं शुरू हो गईं थीं।



दरअसल सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुधवार को लाइव टेलीकास्ट के जरिए फ्लोर टेस्ट का आदेश दिए जाने के बाद भाजपा के पास कोई रास्ता नहीं बचा था। देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुले तौर पर ये बात स्वीकर की कि उनके पास फिलहाल बहुमत नहीं है।



इस्तीफे से ठीक पहले हुई मोदी - शाह - नड्डा की अहम बैठक
अजीत के इस्तीफे के कुछ देर बाद ही देवेंद्र फडणवीस ने दोपहर साढ़े तीन बजे मीडिया से वार्ता करने की घोषणा कर दी थी । उसी समय इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी , कि प्रेसवार्ता के दौरान देवेंद्र फडणवीस अपने इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं । साथ ही वह अगली रणनीति के बारे में भी मीडिया को जानकारी देंगे। मालूम हो कि अजीत पवार के इस्तीफे से थोड़ी देर पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र को लेकर एक अहम बैठक की थी । माना जा रहा है कि इसी बैठक में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे का फैसला लिया गया था।



बता देें कि सुप्रीम कोर्ट ने आज ही एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है । एनसीपी - शिवसेना - कांग्रेस गठबंधन वाले महाविकास अघाड़ी के नेता शुरू से दावा कर रहे थे कि भाजपा के पास राज्य में सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत का आंकड़ा नहीं है । इसके खिलाफ अपने दावे को मजबूत करने के लिए गठबंधन की तरफ से मंगलवार शाम को मुंबई के होटल हयात में मीडिया के सामने विधायकों की परेड कराई गई थी ।



शनिवार को चरम पर पहुंचा था राजनीतिक ड्रामा
महाराष्ट्र में एक महीने से ज्यादा लंबे समय से चला आ रहा राजनीतिक ड्रामा शनिवार को चरम पर पहुंच गया था।राज्य में अचानक से राष्ट्रपति शासन हटाकर सुबह आठ बजे ही राज्यपाल ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और एनसीपी के अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी थी। महाविकास अघाड़ी की तरफ से राज्यपाल के इस फैसले और महाराष्ट्र की नई सरकार को सुप्रीम कोर्ट में  चुनौती देते हुए जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की गई थी।



शपथ ग्रहण में शामिल विधायकों ने झाड़ा पल्ला
एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस द्वारा मंगलवार शाम कराई गई विधायकों की परेड में दावा किया गया था कि उनके पास 162 से ज्यादा विधायकों का समर्थन हैं । इस दौरान एनसीपी के वो विधायक भी होटल में नजर आए , जो शनिवार सुबह शपथ ग्रहण के दौरान राजभवन में दिखे थे। इन विधायकों ने मीडिया के सामने ये कहकर सबको चौंका दिया था कि उन्हें शपथ ग्रहण के बारे में कोई जानकारी नहीं थी । उस वक्त अजीत पवार विधायक दल के नेता थे , उन्होंने फोन कर बुलाया तो वह अपने नेता के निर्देशों का पालन करते हुए राजभवन पहुंच गए थे । राजभवन में वह लोग खुद भी देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को शपथ लेते देखकर बहुत हैरान हुए थे । इतना ही नहीं इन विधायकों ने मीडिया के सामने ये भी कहा कि उनसे गलती हो गई थी । वह अब ये गलती नहीं दोहराएंगे । वह लोग शरद पवार के साथ हैं और वही उनके नेता हैं ।



कौन होगा अगला मुख्यमंत्री
अजीत पवार के इस्तीफे और देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की चर्चाओं के बीच महाराष्ट्र में अब अगले मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। थोड़ी देर पहले ही शिवसेना नेता संजय राउत ने मीडिया के सामने बयान दिया है कि उद्धव ठाकरे राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। मालूम हो कि शनिवार को देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के शपथ लेने से एक दिन पहले ही शुक्रवार शाम को महाविकास अघाड़ी ने राज्य में सरकार बनाने का फॉर्मूला तय कर लिया था।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता 
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार