योगी सरकार में उत्तरप्रदेश बनता जा रहा है हत्या प्रदेश-चन्द्रमणि पाण्डेय


 बस्ती (उ0प्र0) । यूपी में रामराज्य स्थापित करने राष्ट्रवाद को मजबूत करने के साथ साथ शिक्षा चिकित्सा रोजगार की स्थिति सुदृढ करने के नाम पर भले योगी सरकार ने प्रचण्ड बहुमत प्राप्त करते हुए उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की बात कही किन्तु दो वर्षों से अधिक कार्याकाल बीत जाने के बाद अपने किसी भी वादे पर सरकार सफल नहीं दिख रही है ।



 उक्त बातें समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय  ( सुदामा ) ने कहीं । उन्होंने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा,रोजगार, की स्थिति बदहाल है । सडकें गौशालाएं अपनी दुर्दशा की कहानी खुद बयां कर रहीं हैं ।विकास किस चिड़िया का नाम है यूपी के लोग भूलते जा रहे है । फलतः यूपी में रामराज्य की जगह जंगल राज्य स्थापित हो चुका है सरका भ्रष्टाचार को रोकने व कानून व्यवस्था को सम्हालनें में विफल है । आये दिन हत्या व बलात्कार की घटना आम बात हो चुकी है योगी की पुलिस बेलगाम हो चुकी है हर घटना के बाद स्थिति से कड़ाई से निपटने की बात की जाती है , पर घटनायें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं , जिसमें विवेक तिवारी, प्रशांत यादव,कबीर तिवारी व कल एकबार पुनः सूबे की राजधानी में हुई कमलेश तिवारी की हत्या ने यह सिद्ध कर दिया है कि सूबें में योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल है । उत्तर प्रदेश धीरे धीरे हत्या प्रदेश में परिवर्तित हो रहा है । ऐसे में सूबे की स्थिति को नियंत्रित करने हेतु सत्ता परिवर्तन आवश्यक हो गया है । यदि समय रहते भाजपा ने जनमानस के सुरक्षा के मध्येनजर नेतृत्व परिवर्तन नहीं किया तो जनता उग्र प्रदर्शन को बाध्य होगी ।



समाज सेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने कहा कि जिस तरह कमलेश तिवारी की सुरक्षा में कटौती की गई , घटना के दिन शेष सुरक्षाकर्मी भी नदारद रहे व पूर्व में उन्हे न केवल जान से मारने की उन्हें धमकी दी गई अपितु उन्होनें खुद अपनी जान को खतरा बताया था योगी सरकार को नैतिकता के आधार पर पदत्याग देना चाहिए ।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ


लाॅग इन करें  : - tarkeshwartimes.page 


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता


चाहिए मो0 न0  : - 9450557628 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार