स्टीफन ने कहा- थैंक्यू इण्डिया पोलिस

अमेरिकन टूरिस्ट ने गुम मोबाइल पाकर कहा थैंक्यू इंडिया-


                    ( डाॅ0 शैलेन्द्र पाठक )


चंदौली ( उ0प्र0 ) । 


जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल जंक्शन जहां पर लगभग 300 गाड़ियां रोजाना आकर रूकती है फिर अपने गंतव्य की ओर रवाना होती हैं। हजारों यात्रियों की आवाजाही की भीड़ में अमेरिका से इंडिया घूमने आए स्टीफन का मोबाइल मुसाफिर खाने से कहीं गुम हो गया। मोबाइल गुम होने के साथ स्टीफन के भारत भ्रमण  के आगे के प्लान पर ब्रेक लग गया था । पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस ने मोबाइल की तलाश की और उन्हें वापस लौटाया ।



काशी घूमने के बाद दार्जिलिंग की यात्रा के लिए सोमवार की रात को ट्रेन पकड़ने आया यह विदेशी अतिथि किसी तरह जीआरपी के पास पहुंचा। डीडीयू जीआरपी ने मोबाइल बरामद कर टूरिस्ट के हवाले कर दिया। मोबाइल पाकर अमेरिकी टूरिस्ट बोला थैंक्यू  इंडिया,थैंक्स जीआरपी। चंदौली बिहार के बॉर्डर से लगता है। इस जिले के  पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर देश के कोने कोने तक जाने वालों के लिए गाड़ियां उपलब्ध रहतीहैं । यहां पर पूर्वांचल के तमाम जिलों के साथ देश के विभिन्न कोनों से आए मुसाफिर ट्रेन पकड़ने के लिए या ट्रेन बदलने के लिए रेलवे जंक्शन पर आते हैं । जिनके सामानों की चोरी होना आम बात है ।



सोमवार की देर रात अमेरिका से भारत भ्रमण को आया पर्यटक स्टीफन दार्जिलिंग जाने के लिए पंडित दीनदयालउपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 स्थित यात्री प्रतिज्ञालय में ट्रेन का इंतजार कर रहा था । उसे नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस का इंतजार था जो कि देर शाम लेट चल रहीथी । प्रतिज्ञालय में बैठे बैठे उसे पता चला कि उसका मोबाइल जो उसके पास रखा हुआ था वह गुम हो गया है । आनन-फानन में उसने  दुर्घटना की  जानकारीजीआरपी को दी।   जीआरपी ने अतिथि देवो भव के सिद्धांत को चरितार्थ करते हुए आनन-फानन में मोबाइल की तलाश शुरू की और 10 मिनट में ही मोबाइलको तलाश कर स्टीफन को सौंप दिया । पुलिस की इस तत्परता से खोए हुए मोबाइल को बरामद कर वापस लौटाने से अभिभूत अमेरिकी पर्यटक स्टीफन ने भारत के साथ भारतीय पुलिस को धन्यवाद कहा।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 


Reporters Requirement Contact : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार