SKN. धनघटा में नाव डूबी, 14 मिले, 4 लापता: NDRF, SDRF तैनात, डीएम-एसपी मौके पर 

सरयू पार धान काटने जा रहे 18 लोग नदी में डूबे, जिसमें चौदह लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, चार लोगों की तलाश जारी है । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह, एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार वन्दना पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र सहित पूरा प्रशासन मौके पर लगा हुआ है और विशेषज्ञ टीमें लगातार लापता चार लोगों की तलाश कर रही है । धनघटा थानेे के इन्सपेक्टर रणधीर कुमार मिश्र भी राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं ।


                    डॉ0 उमाशंकर मिश्र 


 धनघटा ( सन्तकबीरनगर ) । स्थानीय थाने के चपरा पूर्वी के पास सरयू नदी में आज शनिवार की सुबह एक नाव डूब गई। नाव में 18 लोग सवार थे । नदी में डूबे 14 लोगों को बचा लिया गया है । एक की हालत गंभीर बनी है । चार लापता हैं। इनकी तलाश गोताखोरों के माध्यम से की जा रही है।
चपरा पूर्वी गांव से शनिवार की सुबह 18 लोग धान काटने के लिए नाव पर सवार होकर माझा क्षेत्र में जा रहे थे। बीच धारा में नाव अनियंत्रित होकर नदी डूब गई। नाव डूबते ही कोहराम मच गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे इन्सपेक्टर धनघटा रणधीर कुमार मिश्र ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से राहत कार्य शुरू कराया।
इस बीच 14 लोगों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया। चपरा के भरवलिया टोला निवासी रेशमा की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए सीएचसी हैंसर बाजार भेजा गया। इसके साथ ही एसडीएम प्रमोद कुमार व तहसीलदार वंदना पाण्डेय, महुली पुलिस ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराया। एसडीएम प्रमोद कुुुुुमार ने बताया कि माया (28), रोमा देवी (27), कविता (16) व रेखा (20) लापता हैं ।


स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से तलाश की जा रही थी । एनडीआरएफ , एसडीआरएफ की टीम ने भी पहुंच कर अपना काम शुरू कर दिया है । सूचना मिलते ही डीएम रवीश गुप्ता व एसपी ब्रजेश सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और राहत कार्यों के लिए मौके पर डटे रहे ।    - तारकेश्वर टाईम्स 


   Visit On Google  - tarkeshwartimes.page 


Reporters Requirements - Contact - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार