श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल ने डाॅन वास्को में किया फ्री हेल्थ चेकअप, यूनिक ने ग्रीन डे तो डीपीएस ने दशहरा मनाया

श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल ने स्कूल में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर  


                        अंकुर श्रीवास्तव
250 बच्चों का परीक्षण कर फास्ट फूड से किया सावधान
बस्ती । श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल द्वारा शुक्रवार को आवास विकास स्थित डान वास्को स्कूल के लगभग ढाई सौ छात्र-छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी दी गई। बाल रोग विशेषज्ञ डा. सौरभ सिंह, दन्त रोग विशेषज्ञ डा. आकांक्षा मिश्रा, डा. अजीज आलम और हास्पिटल के स्वास्थ्य कर्मियों ने छात्रों को स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इसी क्रम में शिक्षकों का भी निःशुल्क रक्त जांच किया गया। 
प्रबंधक राजेश मिश्र ने श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के रचनात्मक पहल का स्वागत करते हुये कहा कि निश्चित रूप से इससे छात्रों में स्वास्थ्य सम्बंधी जागरूकता आयेगी और यदि किसी छात्र में गंभीर बीमारी मिली तो इसका समय से उपचार हो सकेगा।
हास्पिटल के निदेशक बसन्त चौधरी ने कहा कि श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल का उद्देश्य जन साधारण तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है। इस दिशा में हास्पिटल की ओर से अनेक रचनात्मक पहल किये जा रहे हैं। छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण का यह क्रम चरणबद्ध रूप से जारी रहेगा।
बाल रोग विशेषज्ञ डा. सौरभ सिंह ने बच्चों से आवाहन किया कि वे फास्ट फूड से बचें और वजन को नियंत्रित रखें। अनेक बीमारियां फास्ट फूड के कारण हो रही है। 
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के संचालन में सुमन रानी मिश्रा, हरिओम सिंह, पुष्पा चौधरी, नीलम चौधरी, विशाल चौधरी, वंदना मौर्य, वैष्णवी पाण्डेय, नीतू गोंड, अंकिता पाण्डेय, रमाकान्त द्विवेदी, सुभाष मणि तिवारी, मो. हुसेन, आशीष श्रीवास्तव, सुशीला शुक्ल, मुकेश मणि त्रिपाठी, तस्कीन फातिमा, अभिषेक पाण्डेय, सीमा वर्मा, शशि द्विवेदी, प्रियंका सिंह, सुनीत बाला, रूचि शर्मा, संध्या दीक्षित, तन्मय पाण्डेय, परशुराम दूबे, संदीप मौर्य आदि ने योगदान दिया।
जूनियर डीपीएस एवं सीनियर डीपीएस में मनाया गया दशहरा उत्सव
बस्ती। जूनियर दिल्ली पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल पचपेड़िया बस्ती में दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे राजा रामचंद्र और माता सीता की वनवासी वेषभूषा में सज कर पूरे स्कूल परिसर को बड़ी ही दिव्य अनूभूति करा रहे थे। कुछ भक्त हनुमान और रामायण के अन्य पात्र भी बन कर आए थे। सुबह की प्रार्थना सभा में सभी ने एक स्वर से दशहरे का महत्व समझाती एक कविता - विजय सत्य की हुई हमेशा, हारी सदा बुराई है। आया पर्व दशहरा कहता, करनी सदा भलाई है- का सुंदर स्वर में पाठ किया। बच्चों को रामायण पर आधारित एनिमेटेड कहानी भी स्कूल प्रोजेक्टर पर दिखाई गई। प्लेग्रुप के बच्चों ने मुकुट का सुंदर क्राफ्ट भी बनाया और उसे पहन कर राजकुमारों की तरह अपने अपने घर गए। 
   साथ ही प्रधानाचार्या डॉ ऋतंभरा तिवारी ने बच्चों को राम और रावण युद्ध की कहानी सुनाते हुए अच्छे बच्चे बनने की सीख दी और यह भी सिखाया कि बुराई पर सदा अच्छाई की ही जीत होती है। निदेशक श्रीमती अर्चना ने बताया कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों से हम समय समय पर अपने स्कूल के विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का रोपण करते रहते हैं ताकि डीपीएस बस्ती समाज को एक सुसंस्कृत नागरिक प्रदान कर सके। इस अवसर पर प्रबंधक अमरमणि पांडेय, जार्ज पीटर, श्रीमती नीलम, श्रीमती लक्ष्मी, सोनल एवं निदा आदि उपस्थित रहे।
 यूनीक साइंस एकेडमी में मनाया गया ग्रीन डे
बस्ती। यूनीक साइंस एकेडमी में नर्सरी के बच्चों द्वारा ग्रीन डे मनाया गया। जिसमे बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण और पेड़ पौधों का महत्व एवं उनकी सुरक्षा के बारे लोगो को बताया तथा नाट्य प्रस्तुत करके अपने विचारों को प्रस्तुत किया। जिसमें विधि, अथर्व, आयशा, लकी, आराध्या, प्रज्ञान, लक्ष्मी, रिया, आदेश, दीपशिखा, अंश ,दीपांश ने नाट्य प्रस्तुत करके मन मोह लिया।
         विद्यालय के प्रबन्धक संतोष श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमें पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए अभी से विचार करना होगा। हमें ज्यादा से ज्यादा पौधरोपित करना होगा। जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो सके। इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं अर्न्तराष्ट्रीय कायस्थ वाहिनी के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने भी छात्र-छात्राओ को पर्यावरण के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। 
 नाटक में दीपशिखा ने चिड़िया के रोल में सबका मन मोह लिया।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फौजिया रिजवी, शशिप्रभा, तनु गुप्ता, स्मिता श्रीवास्तव, भारती श्रीवास्तव मीनू गुप्ता, सुप्रिया कसौंधन,मीनू गुप्ता,रेखा श्रीवास्तव आदि का योगदान रहा। बच्चों के इस कार्यक्रम ने सभी का दिल जीत लिया।
    @ तारकेश्वर टाईम्स की खबर 


Reporters Requirements Contract- 9450557628


ताजा तरीन खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें- tarkeshwartimes.page 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार