SDM लिव-इन में रहने के बाद शादी से मुकरे , अफसरों ने कराई शादी  

                        कुशीनगर एसडीएम पर लिव इन पार्टनर ने शादी से मुकरने के आरोप के साथ ही यौन शोषण और दहेज मांगने का आरोप भी लगाया। इसके बाद आला अधिकारियों ने दोनों पक्ष को समझाते हुए मंदिर में दोनों की शादी करा दी।


                  ( प्रशान्त द्विवेदी )
कुशीनगर ( उ0प्र0 ) ।
4 साल तक लिव-इन में रहने के बाद एसडीएम शादी करने से मुकर गए तो अधिकारियों ने मंदिर में शादी कराकर मामला का निपटारा किया।बताया जा रहा है कि तबादला होने के बाद एसडीएम सामान लेने के लिए घर में आए थे। लेकिन शादी से इनकार करने पर एसडीएम की लिव-इन पार्टनर डीएम ऑफिस पहुंच गई , और उन पर शारीरिक शोषण और दहेज मांगने का आरोप लगाया। इसके बाद आला अधिकारियों ने एसडीएम को समझाकर-बुझाकर मंदिर में शादी कराई।
आजमगढ़ जनपद के बुढ़नपुर निवासी दिनेश कुमार की तैनाती कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील में एसडीएम पद पर थी। आजमगढ़ की ही रहने वाली एक महिला ने शुक्रवार को कुशीनगर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम दिनेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। उसका कहना था कि एसडीएम दिनेश मेरे साथ पिछले चार साल से लिव इन में थे। इस दौरान उन्होंने शादी का झांसा देकर मेरा शारीरिक शोषण किया और अब शादी की बात पर 50 लाख रुपये दहेज मांग रहे हैं। यह मामला उस समय सामने आया जब एसडीएम तबादले केे सामान ले जाने कुशीनगर आयेे थे ।महिला का आरोप सुनकर सब हैरान रह गए। जिले के सभी आला अधिकारी दिन भर बंद कमरे में उसको समझाते रहे मगर वह एसडीएम से शादी के लिए अड़ी रही। बाद में देर रात पडरौना के गायत्री मंदिर में एसडीएम ने युवती से बाकायदा शादी की और प्रशासनिक अधिकारी इस शादी के गवाह बने।     हापुड़ जिले में हुआ एसडीएम का तबादला
वर्तमान में दिनेश कुमार का तबादला कुशीनगर से हापुड़ जिले में हो गया है और वह अपना सामान ले जाने कुशीनगर आए थे। इस मौके पर सदर एसडीएम रामकेश यादव, हाटा के एसडीएम प्रमोद तिवारी समेत कुछ अन्य अधिकारी भी उपस्थिति रहे।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें- tarkeshwartimes.page 


Reporters Requirements Contact - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार