सफाई के अभाव में मां काली स्थान उपेक्षित @ कुचरूपुर- गौर Bst.

काली मंदिर के आसपास उगे झाड़ियों के कारण पूजा अर्चना करने में हो रही समस्या


 प्रधान के उपेक्षा के कारण सफाईकर्मी नही करते सफाई


बस्ती ( उ0प्र0 ) । गौर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुचुरुपुर के ग्राम प्रधान के भेदभाव रवैये के कारण पिकौरा लाला गाँव में काली जी के मंदिर के पास उगे कटीली झाड़ियो को सफाईकर्मियों के द्वारा साफ न किये जाने कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। 
       बताते चले कि काली जी का मंदिर ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान कैलाशा देवी के शिथिल और भेदभाव रवैये के कारण सफाई कर्मी मंदिर के पास की सफाई नही कर रहे है।
 ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मी प्रधान के इशारे पर साफ सफाई नही करते। जिस कारण काली जी के मंदिर पर श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना करने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। 
पिकौरा लाला गाँव के विजय बहादुर श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, संतोष, शिवम गौड़, सूरज गौतम, अभिषेक श्रीवास्तव सहित अन्य गॉववालो का आरोप है कि ग्राम प्रधान पिकौरा लाला गाँव के अधिकतर लोगों के हक और हकूकों की उपेक्षा सिर्फ इसलिए कर रहे है कि उनको शक है कि इस गाँव के लोगो ने उनको चुनाव में वोट नही दिया है। लोगो का आरोप है कि प्रधान के पुत्र विनोद पाल ही उनके प्रतिनिधि के रूप में सारा कार्य देखते है जो गाँव के लोगो की सुविधाओं की उपेक्षा आये दिन करते रहते है। लोगो का आरोप तो यहाँ तक है कि प्रधान के भेदभाव के  कारण इस गाँव के अधिकतर पात्र लोगो को शौचालय इत्यादि का लाभ नही मिल पाया है। फिलहाल अभी पिकौरा लाला गाँव में आस्था का प्रतीक काली जी के मंदिर की हालत देखकर यही लगता है कि ग्रामीणों के आरोपों में सच्चाई है।


Reporters Requirements  - Contact  - 9450557628


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें  - tarkeshwartimes.page


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार