राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनेगा पटेल का जन्म दिन, सभी जिलों में होगा रन फाॅर यूनिटी: शासनादेश जारी रन फाॅर यूनिटी


इस बार सरदारपटेल की जयन्ती राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाएगी, इसके लिए सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक को शासन से पत्र भेजा जा चुका है, जिसमें सभी जिलों रन फाॅर यूनिटी का कार्यक्रम भी अनिवार्य रूप से किया जाना है ।


                 ( बृजवासी शुक्ल )


लखनऊ (उ0प्र0) । सरदार पटेल की जयन्ती इस साल राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप मनाई जाएगी। इस अवसर पर सभी जिलों में रन फार यूनिटी का भी आयोजन किया जाएगा । इस सम्बन्ध में सरकार ने शासनादेश भी जारी कर दिये हैं ।



जम्मू -कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद इस बार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को खास तौर पर धूमधाम से मनाने की तैयारी है। यूपी सरकार ने हर थाने में देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र लगाने का निर्णय लिया है। 


इसके अलावा राजधानी समेत सभी जिलों में रन फार यूनिटी का आयोजन होगा। लखनऊ में यह आयोजन सुबह 8 बजे जीपीओ पार्क स्थित पटेल प्रतिमा से शुरू होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे। 



गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इसके संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश सभी जिलों में भेजे हैं। इसमें कहा गया है कि यह आयोजन पूरे देश में राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सभी डीएम व पुलिस कप्तानों को पटेल का चित्र व संदेश भेजा गया है। इसे थानों, पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालयों में लगाया जाएगा। ताकि आम लोगों व पुलिस कर्मियों को सरकार पटेल से प्रेरणा मिल सके।



सभी पुलिस थानों व कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता शपथ होगी। लखनऊ में सुबह पौने नौ बजे पटेल प्रतिमा से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक रन फार यूनिटी का आयोजन होगा। सभी जिलों में शाम को पुलिस व अन्य वर्दीधारी बलों द्वारा मार्च पास्ट होगा।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ


लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत