पुरानी रंजिश में चली गोली, हिस्ट्रीशीटर घायल, स्थिति गम्भीर, लखनऊ रेफर , हमलावर गिरफ्तार
घायल व्यक्ति को पुरानी रंजिश में गोली मारी गयी है । घायल कप्तानगंज का हिस्ट्रीशीटर है और जिला पंचायत सदस्य दीपिका गौतम का चाचा है ।
( संजीव पाण्डेय )
बस्ती ( उ0प्र0 ) ।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सुकरौली के निकट रामराज उर्फ गम्मज गौतम पुत्र राम किशुन नामक व्यक्ति को सायं क़रीब सात बजे सरेआम गोली मार दी गयी । वह कप्तानगंज थाने के इटहिया गांव का निवासी है । डाक्टरों ने उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है । दो हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है ।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के इटहिया निवासी रामराज उर्फ गम्मज किसी कार्य से वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सुकरौली क्षेत्र में गया था । वहां से निकलते समय उस पर हमला हो गया । बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वह स्कूटी से था और उसकी पत्नी उसके साथ थी । तीन पल्सर सवार बदमाशों ने राम केवल यादव के घर के पास गम्मज पर तीन फायरिंग की , घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है । समाचार लिखे जाने तक उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है ।
जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान गम्मज ने बताया कि उसके गांव के ही झिनकान तिवारी पुत्र राम किशोर और अशोक तिवारी पुत्र राम भवन ने उस पर गोलियां चलाई हैं । इन लोगों से उसकी पुरानी रंजिश भी है । घायल की भतीजी दीपिका गौतम जिला पंचायत सदस्य है । बताया जा रहा है कि घायल रामराज उर्फ गम्मज कप्तानगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है ।
ताजा सूचना के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने घायल द्वारा बताए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है ।
- - - - - - - - - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628