पत्नी की हत्या में टीवी एंकर गिरफ्तार
🎯 इटावा का दिव्या मिश्रा हत्याकांड
मृतका दिव्या का टीवी एंकर पति गिरफ्तार
इटावा (उ0प्र0) ।
बहुचर्चित दिव्या मिश्रा हत्याकाण्ड में पुलिस ने उसके पति टीवी एंकर अजितेश मिश्र को गिरफ्तार कर लिया है । इनके ऊपर अवैध सम्बन्धों के चलते पत्नी की हत्या का आरोप है । इनके ऊपर गर्लफ्रेंड के मिलकर हत्या करने का आरोप है ।अजितेश के साथ सहयोगी महिला पत्रकार भावना और अखिल को भी गिरफ्तार किया गया है । पुुुलिस द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया है कि अखिलेश सिंह ने दिव्या को गोली मारी थी ।
बताया गया है कि गर्लफ्रेंड ने अपनेे मुंहबले भाई को सुपारी दी थी और टीवी एंकर अजितेश मिश्र ने पूरी साजिश की थी । पुलिस ने हत्याकांड के सबूत मिलने की दावा भी किया है ।
अजितेश और भावना एक ही टीवी चैनल में काम करते हैं । चौदह अक्टूबर को अजितेश की पत्नी दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी ।
नरेन्द्र पंडित
(पत्रकार)
Visit On Google: - tarkeshwartimes.page
Contact : - 9450557628