परेशानी का सबब बना पालिका द्वारा बैरिहवां में बन रही नाली व सड़क 


                पंकज मौर्य 


बस्ती  ( उ0प्र0 ) ।
स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड न0 22 मो0 बैरिहवां का बुरा हाल है । ब्लाक रोड वन विभाग के पास से बैरिहवां में बलदेव के घर की तरफ जाने वाली सड़क की ऐसी तैसी करके ठेकेदारों ने छोड़ दी है । यहां कराया जा रहा कार्य अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत चरितार्थ कर रहा है, जो नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है । इस सम्बन्ध में कई बार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर निर्माण की गुणवत्ता और जनता की दुश्वारियों के बावत अवगत कराते हुए समस्या के समाधान की मांग की गयी, लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है । 
जून से शुरु हुए कार्य में अभी तक नाली निर्माण भी पूरा नहीं हो पाया है । यहां तक गोपाल के घर के सामने नाली बनाने हेतु तीन माह से गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है । इस गड्ढे से आधी सड़क ही खत्म हो गयी है । यह पूरा रास्ता करीब आधा किलोमीटर होगा, लेकिन चार पांच माह में नाली का ही काम पूरा नहीं हो पा रहा है, तो सड़क की क्या बात की जाये । ऊपर से तुर्रा यह कि नाली से निकली मिट्टी को सड़क पर ऐसे ही फेंके होने से आवागमन दूभर हो गया है , ऊपर से बारिश के मौसम में यह रास्ता और भी जोखिम भरा हो गया है । ऐसे में इस रास्ते में आये दिन कोई न कोई चोटहिल होता रहता है । इसका कोई पुरूषाहाल नहीं है । 
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को दिये प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी द्वारा एडीएम, अधिशाषी अभियन्ता लोनिवि प्रा0 खण्ड और उप जिलाधिकारी को जांच सौपी गई थी, इस पर भी नतीजा सिफर ही रहा । काफी प्रयास के बाद कार्यों के विवरण से सम्बन्धित बोर्ड इस तरह लगाये गये कि वह तीन दिन भी अपनी जगह पर नहीं टिक सके । आखिर जनता को कब तक जोखिम भरा नारकीय जीवन जीना पड़ेगा । नागरिकों ने मामले की जांच कराकर  गुणवत्ता सुनिश्चित कराते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने की मांग की है ।
   @ तारकेश्वर टाईम्स की खबर 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0  - 9450557628 
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें tarkeshwartimes.page


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत