पंचतत्व मे विलीन हुए भालचन्द्र यादव, सभी ने नम आँखों से दी अन्तिम विदाई: सभी दलों के नेता , विधायक रहे मौजूद
आखिर पंचतत्व मे विलीन हो गया पूर्वांचल का योद्धा
संतकबीरनगर ।
जब तक सूरज चांद रहेगा, भालचन्द का नाम रहेगा।।
ये नारा शनिवार को फैजाबाद जिले मे पूर्व सांसद एवं विकास पुरोधा भालचन्द यादव का पार्थिव शव पहुंचते ही गूंजने लगा।
जिस भी डगर से गूंजा पूर्व सांसद के शव का कारवां अयोध्या मे साधू संतों ने तो विक्रमजोत, छावनी, हरैया, कप्तानगंज, बस्ती, मुण्डेरवा, कांटे पहुंचा तो यह नारा गूंजता नजर आया। समूचे जिले मे हाहाकार मच गया। कबीर की पूरी धरती मानो फट सी पड़ी थी। पार्थिव शरीर लगभग दस बजे भगता गांव पहुंचा तो चित्कार मच गया। परिजनों से लेकर हजारों के समूह के साथ ही पूर्व सांसद के अभिन्न मित्र पूर्व सांसद रमाकान्त यादव एवं पूर्व सांसद बालेश्वर यादव के साथ ही जिले के सपा नेता केडी यादव व बसपा नेता नित्यानंद यादव भी फफक पड़े। भगता से निकली शव रथ यात्रा की व्यवस्था देख रहे पूर्व सांसद के करीबी संतराम यादव की आंखों से अविरल अश्रुधारा बह रही थी।
भगता से लेकर बिड़हर घाट तक चला भालचन्द का आखिरी कारवां में नेता को सलामी देने के लिए फूल मालाओं के साथ बच्चे, बूढे और महिलाएं भी उमड़ पड़ीं । हजारों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए लगी समूचे जिले की फोर्स भी असहाय नजर आई।
समूचे परिवार के साथ पहुंचे विधायक जय चौबे, सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी के साथ ही पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह, पूर्व मंत्री शंखलाल माझी, पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी, राज्यमंत्री श्रीराम चौहान, सांसद प्रवीण निषाद, विधायक राकेश सिंह बघेल, पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त, पूर्व सांसद लालमणि प्रसाद, पूर्व प्रत्याशी नीलमणि, मशहूर शायर असद महताब सहित हजारों लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। बिड़हर घाट पर गोरखपुर, बस्ती और फैजाबाद मण्डल के सभी दलों के नेता मौजूद रहे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भेजे गये प्रतिनिधिमंडल मे शामिल विधायक संग्राम सिंह यादव, विधान परिषद् सदस्य उदयवीर सिंह और विधान परिषद् सदस्य सुनील सिंह साजन ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
@ तारकेश्वर टाईम्स की खबर