डाॅ0 सर्वेष्ट मिश्र को एजेंट आफ चेन्ज अवार्ड : अमेरिका व इंग्लैंड आदि के सामने हुए सम्मानित

बस्ती के लिए डाॅ0 सर्वेष्ट कुमार मिश्र शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हो चुका है । इन्होंने अपने प्राथमिक विद्यालय को प्राईवेट स्कूलों के समकक्ष सुविधाओं और वातावरण से सुसज्जित किया है, जिसके लिए इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त है ।



                       ( शैलेन्द्र पाठक )


 लखनऊ । लखनऊ के सीएमएस आडिटोरिम में ग्लोबल एजुकेशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित 3 दिवसीय इंटरनेशनल स्कूल लीडरशिप कांफ्रेंस में  देश-विदेश के अधिकारियों एवं शिक्षाविदों के सामने राष्ट्रीय स्तर पर बस्ती का नाम बढ़ाने वाले होनहार शिक्षक डाॅ0 सर्वेष्ट मिश्र को GETI द्वारा एजेंट आफ चेन्ज अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।



  उक्त कार्यक्रम में डाॅ0 सर्वेष्ट मिश्र ने सीबीएसई नई दिल्ली के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह, सीएमएस संस्थापक डॉ जगदीश गांधी-डॉ भारती गांधी, गीता गांधी एवं सुनीता गांधी सहित अमेरिका, अमेरिका,इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, नेपाल, सहित विभिन्न देशों के सैकड़ों प्रतिनिधियों  की उपस्थिति में अपने व बेसिक शिक्षा विभाग के प्रयासों , उपलब्धियों एव अपने प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट  स्कूल नेतृत्व की विशेषताएं बताते हुए स्ट्रेस फ्री एजुकेशन पर अपने सारगर्भित महत्वपूर्ण विचार रखे ।
 ग्लोबल एजुकेशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल स्कूल लीडरशिप कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में सीबीएसई नई दिल्ली के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह, सीएमएस संस्थापक डॉ जगदीश गांधी-डॉ भारती गांधी, गीता गांधी एवं सुनीता गांधी सहित अमेरिका, अमेरिका,इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, नेपाल, सहित विभिन्न देशों के सैकड़ों लोगों की उपस्थित रहे।



कार्यक्रम में डाॅ0 सर्वेष्ट मिश्र को  आयोजक Geti की निदेशक डॉ0 संगीता गांधी ने एजेंट ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया । 
   बताते चलें कि डाॅ0 सर्वेष्ट कुमार मिश्र ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने कार्यों की बदौलत उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है । गत वर्ष पूरे प्रदेश से केवल डाॅ0 मिश्र को ही राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । इनके कार्यों की बदौलत प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति ने इनसे मुलाकात भी की थी । 
                  ➖ ➖ ➖ ➖ ➖ ➖ ➖


For Latest News Visit On Google -


tarkeshwartimes.page 


Requirements Reporters Contact  : - 


9450557628 



              ➖ ➖ ➖ ➖ ➖ ➖ ➖


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार