नेहरू प्रतिमा चबूतरे से कार टकराई @ ड्रिंक एण्ड ड्राईव
नहीं रूक रहा ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन : कार नेहरू प्रतिमा के चबूतरे से टकराई
बस्ती ( उ0प्र0 ) ।
एक तरफ जहां सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन प्रशासन ने नियम कानूनों का अक्षरशः पालन कराने का अभियान चलाया है, वहीं दूसरी ओर लापरवाह शहरी अपने जीवन की परवाह किये बिना नियमों का मजाक उड़ा रहे हैं । बीती रात नेहरू तिराहा निकट रोडवेज पर ड्रिंक एण्ड ड्राईव का मामला सामने आया है ।
5 / 6 अक्टूबर 2019 की रात करीब नौ बजे लखनऊ के रजिस्ट्रेशन न0 की स्विफ्ट डिजायर लहराकर नेहरू प्रतिमा के चबूतरे पर टकरा गयी । संयोग ही था कि कार में सवार दो व्यक्तियों को मामूली चोटें आयीं , नहीं तो दो चार लोग गाड़ी की चपेट में आ जाते । प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक मामला ड्रिंक एण्ड ड्राईव का ही मालूम होता है । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार सवार दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और कार को अपने कब्जे में ले लिया है ।
@ तारकेश्वर टाईम्स की खबर
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 - 9450557628
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें - tarkeshwartimes.page