नीम हकीम खतरे जान न हो जाय नुमाईश @ खतरों का घर, प्रशासन की दिक्कत : हर बार यहां बवाल जरूर होता है अबकी तो दीवाली है 

स्थानीय सक्सेरिया इण्टर कालेज में ड्रीम लैन्ड प्रदर्शनी एवं मेला लगा हुआ है । इसका कोई औचित्य इस समय नहीं नजर आ रहा है । यहां प्रायः अराजकता की मिलती ही रहती हैं । ऊपर से दीवाली जैसे अवसर पर यह शहर के अमन चैन में बाधा भी बन सकता है । 


                    ( राजेश शर्मा )
बस्ती  ( उ0प्र0 ) । 
मण्डल मुख्यालय पर लगातार प्रशासनिक सरगर्मियां चल रही हैं । दुर्गा पूजा मेला कुशलता पूर्वक सम्पन्न हो जाने के बाद सामने दीपावली की तैयारियां प्रशासन से लेकर पब्लिक तक सभी लोग कर रहे हैं । पिछले दिनों हुए कबीर हत्याकाण्ड का मामला अभी चल ही रहा था कि इसी बीच सक्सेरिया इण्टर कालेज में नुमाईश का शुरू हो जाना



पब्लिक और प्रशासन दोनों के लिए परेशानी का सबब हो सकता है । यहां यह कहना गलत न होगा कि नुमाईश से मनोरंजन कम और शान्ति भंग होने की सम्भावना अधिक रहती है । प्रशासन के पास कई तात्कालिक ज्वलंत मामले निपटाने की जिम्मेदारी है ऊपर से ये नुमाईश और भी परेशानियां पैदा करने वाला साबित हो सकता है । इतना सब कम था क्या, जो ये भी आ गया इसी बीच, अभी जून में महीने भर से लगाकर गया है । थोड़े से मनोरंजन के लिए शहर के अमन चैन के साथ रिस्क नहीं लिया जा सकता । 



एक के बाद एक मामलों ने बस्ती मण्डल मुख्यालय को झकझोर कर रख दिया है । इनमें सबसे बड़ा मामला कबीर तिवारी हत्याकाण्ड है । इसके अलावा जेल से इलाज कराने जिला चिकित्सालय आये बन्दी का भाग जाना तेलियाडीह में हत्या कर फेंकी लाश का मिलना और छावनी जैसे मामलों के साथ ही सामने दीपावली के मद्देनजर सामाजिक वातावरण और प्रशासनिक दक्षता दोनों को पूर्ण रूप से बेहतर ही होना चाहिए । वैसे कहा जाए तो बहुत छोटी बात मालूम होती है, परन्तु यहाँ जीआरएस इण्टर कालेज में लगी ड्रीम लैन्ड प्रदर्शनी व मेला कोढ़ में खाज की ही तरह है । दूध का जला छाछ भी फूंक फूंक कर पीता है । कहीं ऐसा न हो कि ये नुमाईश शहरियों के लिए दिक्कत खड़ी करे । 




जब भी नुमाईश लगती है मारपीट, झगड़ा, छिनैती आदि विभिन्न प्रकार की नाजायज हरकतों की शिकायतें मिला करती हैं । यहां की गतिविधियों का असर आसपास के वातावरण पर भी पड़ता है । जो नागरिकों के लिए मुसीबत और सिरदर्द का कारण बन जाता है । 


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें  : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील पर संवाददाताओं आवश्यकता है  : -    Contact- 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार