मूर्तियां नदी में विसर्जित नहीं होंगी , तैयारियां कर लें अधिकारी : डीएम माला

विसर्जन की तैयारियां पूरी कर लें अधिकारी, पचपेड़िया मार्ग जल्द ठीक कराये नपा. - डीएम 
बस्ती , सू.वि. (उ0प्र0) । दुर्गा पूजा में मूर्तियों की स्थापना तथा उसके विसर्जन तक सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने नगर पालिका, विद्युत, पीडब्लूडी को कड़े निर्देश दिये है।


कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला शान्ति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने आश्वस्त किया कि सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेंगी। उन्होने कहा कि दोनों पारियों में सफाई कराये, नियमित कूड़ा उठाये, दवा का छिड़काव कराये, स्ट्रीट लाइट सही करा दें, विभिन्न स्थानों पर पानी का टैंकर खड़ा करें। नगर क्षेत्र में 172 मूर्तिया स्थापित है। अमहट घाट पर इस बार नदी में विसर्जन नही किया जायेंगा। इस लिए पर्याप्त गड्ढे जलयुक्त तैयार कर लें। 
उन्होने कहा कि पूरे जिले में 1642 मूर्तिया स्थापित हैं। सभी मूर्तियों के घाटवार विसर्जन की सूची अधिकारी प्राप्त कर लें और तद्नुसार आवश्यक गड्ढे वहाॅ खुदवा लें। मूर्तियों का विसर्जन किसी हाल में नदी में नही हेागा। 
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 13 अक्टूॅबर को मूर्तियों का विसर्जन होंगा। इसके पहले विद्युत विभाग ढीले तारों को सही करा लें। खम्भे ठीक करा दें। विद्युत के नियमित रूप से आपूर्ति सुनिश्चित करें। प्रत्येक मूर्ति स्थापक, विद्युत सुरक्षा का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करें। 
उन्होने नगर पालिका को निर्देश दिया कि शहर में सड़को के गड्ढे मुक्त करा दें, पचपेड़िया मार्ग को ठीक करा दें। अमहट घाट तक सड़क गड्ढा मुक्त कराये। कम्पनी बाग चैराहे के पास ही गड्ढे है। सड़क की तरफ पेडो की टहनिया कटवा दें। 
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने कहा कि इस पर्व के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था की जायेंगी। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि नगर क्षेत्र में सभी ढीले तार सही कराये जा रहे है। सडक को क्रास करते हुए तारों पर सुरक्षा पट्टी लगायी जा रही हैं। अधिशाषी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि त्योहार सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी व्यवस्था समय से करा ली जायेंगी। विसर्जन घाट पर घोषणा करने के लिए साउण्ड सिस्टम भी  लगाये जा रहे है। नाविक एंव तैराक तैनात किए जायेंगे।   
बैठक में एडीएम रमेश चन्द्र, सीआरओ चन्द्र प्रकाश, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना, सभी उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी, समिति के सदस्य, देश बन्धु नन्द बाबा, चिकित्साधिकारी- समाजसेवी व पत्रकार डाॅ0 वीके वर्मा  , वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी कृष्ण कुमार उपाध्याय,  मजहर आजाद, पंकज श्रीवास्तव, लल्लू पाण्डेय, प्रेम प्रकाश द्विवेदी, साजिद अली, सरदार जगवीर सिंह, अतुल सोनी, पंकज कुमार सोनी, डीपीआरओ बम्हचारी दूबे विभागीय अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। 
           ---------
11 की मण्डलीय समीक्षा बैठक अब 16 को 
बस्ती सू.वि. (उ0प्र0) । मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक आगामी 11 अक्टॅूबर 2019 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित थी, जो अपरिहार्य कारणो से स्थगित कर दिया गया है। 
उक्त बैठक अब आगामी 16 अक्टॅॅूबर को पूर्वान्ह 10.30 बजे से आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित है। 
उक्त जानकारी संयुक्त विकास आयुक्त ने दी है।
      - - - - - - - - - - 
Reporters Requirements Contact  - 9450557628 
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें  - tarkeshwartimes.page


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत