मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे , इतना दिया मेरी माता Bst. श्री दुर्गा पूजा विसर्जन , सुबह तक चलता रहा रेला - यहां सब शान्ति शान्ति है
बस्ती में दुर्गा पूजा महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ । पिछले तीन दिनों से यह उत्सव अपने चरम पर था । जन समुदाय ने भारी संख्या में अपनी भागीदारी निभाई है ।
ऋषभ शुक्ल
बस्ती ( उ0प्र0 ) ।
माँ के जयकारे सारी शहर के वातावरण को गुंजायमान करते रहे , और भीड़ का रेला मानों थमने का नाम नहीं ले रहा था , पूरा शहर बिजली की चकाचौंध से जगमगा रहा था । भक्ति भाव, भजन, डीजे और नौजवानों के डान्स दुर्गा पूजा विसर्जन के मेले का मुख्य आकर्षण रहे । मईया का चोला है रंगदा और बेटा बुलाए झट से दौड़ी चली आए मां, जैसे सदाबहार भजनों का लोगों ने जमकर आनंद लिया ।
पुरानी बस्ती से लेकर अमहट पर विसर्जन घाट तक मेलार्थियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही थी । मेलार्थियों की सुविधा के लिए जगह-जगह बैरीकेटिंग करके रूट डायवर्जन किया गया था । दुपहिया लेकर आने- जाने पर रोक नहीं था, लेकिन यदि कोई घुस गया, तो बात उसके समझ में अपने आप आ जाती थी, कि रोका क्यों जाता है । पूरे शहर में मुख्य मार्ग पर विभिन्न रूपों में मां की अनुपम छटा देखते ही बनती थी ।
रात भर पुलिस फोर्स के साथ ही पूरा प्रशासन महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने में लगा रहा । मेले में एन सी सी कैडेट की भी ड्यूटी लगाई गयी थी । पुलिस प्रशासन के साथ-साथ होमगार्ड व पीआरडी के जवानों को भी ड्यूटी पर लगाया गया था ।
बस्ती शहर के आज के मेले में दूर दराज क्षेत्रों से पूरे जिले और गैर जनपदों से भी लोग का आनंद लेने और विसर्जन का दृश्य देखने आते हैं । इतनी अपरम्पार भीड़ कि मेला क्षेत्र में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था । चप्पे चप्पे पर हर गलियों के मुहाने पर फोर्स तैनात रही । ड्यूटी पर तैनात फोर्स को विवेकाधिकार दिया गया था कि आवश्यकता के अनुसार अपने विवेक से बैरिकेटिंग और तात्कालिक जरूरत को देखते हुए रास्तों को इधर से उधर कर सकें ।
अधिकारियों, कर्मचारियों और दुर्गा पूजा कमेटियों ने दुर्गा पूजा महोत्सव सकुशल सम्पन्न होने के लिए अपने दायित्वों का भरपूर निर्वहन किया और विसर्जन हर्षोल्लास के वातावरण में सम्पन्न हुआ।
Visit On Google For Latest News tarkeshwartimes.page
Reporters Requirements Contact- 9450557628