कमलेश तिवारी की हत्या के बाद आपत्तिजनक टिप्पणी पर दो गिरफ्तार
कमलेश तिवारी के परिजनों की सुरक्षा बढ़ी
( शिवा विश्वकर्मा )
अम्बेडकर नगर ।
कमलेश तिवारी को मारने वाले को तोपों से सलामी देने की विवादित टिप्पणी की। फेसबुक पर पोस्ट के सामने आते ही हिन्दू संगठनों में आक्रोश फैल गया। इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। सैकड़ों की संख्या में लोग ब्राह्मण महासभा सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष हरिओम तिवारी, शिवसेना के जिला प्रमुख नन्द कुमार तिवारी और करनी सेना के जिलाध्यक्ष शुभम सिंह, हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष हनुमंत कुमार सिंह की अगुवाई में थाने पंहुचे और आरोपी पर कार्रवाई की मांग लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
कमलेश तिवारी के परिजनों की सुरक्षा बढ़ी, 4 गनर्स के साथ ही पुलिस टीम लगा दी गयी है ।
संगठन ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। करीब एक घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के बाद एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। एसपी के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Visit On Google For Latest News : -
tarkeshwartimes.page