कमलेश तिवारी के कातिलों पर यूपी पुलिस ने रखा ढाई लाख का ईनाम , साजिशकर्ता लखनऊ लाए गए
हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्यारों की तलाश में उ0प्र0 पुलिस युद्ध स्तर पर काम कर रही है । दो साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर उन्हें गुजरात से लखनऊ लाया गया है । पुलिस ने अशफाक और मेईनुद्दीन पर ढाई - ढाई लाख रू0 का ईनाम रखा है ।
( अनूप श्रीवास्तव )
लखनऊ ( उ0प्र0 ) ।
यूपी पुलिस कमलेश तिवारी हत्याकांड की साजिश रचने वाले आरोपियों को गुजरात से लेकर लखनऊ पहुंच गई है। दोनों को सोमवार की सुबह फ्लाइट से लखनऊ लाया गया।
इस बीच मीडिया से बचने के लिए पुलिस ने कई बार फ्लाइट का समय बदला। वहीं, यूपी पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों अशफाक और मेईनुद्दीन पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।
आपको बता दें कि राजधानी में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या की साजिश गुजरात में रची गई थी। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से यूपी पुलिस और गुजरात एटीएस ने गुजरात के सूरत से तीन लोगों को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया है।
डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। डीजीपी ने बताया कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता रशीद पठान, कमलेश के कत्ल को वाजिब बताने वाला मौलाना मोहसिन शेख और 16 अक्तूबर को मिठाई खरीदने वाले फैजान को गिरफ्तार कर लिया गया।
हत्या करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार करने के लिए अलग अलग टीमें बनाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि कमलेश की हत्या 2015 में पैेगंबर साहब को लेकर दिए गए विवादित बयान की वजह से की गई है। इस घटना को अंजाम देने का प्लान रशीद पठान ने बनाया और इसके लिए मोहसिन ने 2015 में कमलेश द्वारा दिए गए विवादित बयान को दिखा कर प्रेरित किया। वह मिठाई फैजान ने खरीदी थी, जिसे लेकर हत्यारे लखनऊ आए थे।
- - - - - - - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628