कबीर तिवारी हत्याकाण्ड: बस्ती पुलिस से एडीजी भी असन्तुष्ट, सांसद ने बताया पुलिस की ढिलाई, 144 लागू, भीड़ लगाने पर प्रतिबंध
कबीर तिवारी हत्याकाण्ड: बस्ती पुलिस से एडीजी भी असन्तुष्ट, सांसद ने बताया पुलिस की ढिलाई, 144 लागू, भीड़ लगाने पर प्रतिबंध
( संजीव पाण्डेय )
बस्ती ( उ0प्र0 ) ।
बस्ती में कल छात्र नेता आदित्य नारायण तिवारी ( कबीर ) के हत्या की लोम हर्षक घटना की गूँज राजधानी तक पहुंच चुकी है , और शासन ने संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है । पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज बस्ती आकर स्थितियों का जायजा लिया । कल दिन दहाड़े हुई कबीर तिवारी के हत्या की दिल दहला देने वाली घटना के बाद से उपजे जनाक्रोश और कानून व्यवस्था की लचर स्थिति का जायजा लेने अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन आशुतोष पाण्डेय एवं लखनऊ डीजी आफिस के एस पी क्राइम सी आनन्द आज बस्ती आए और घटना से जुड़े तमाम पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया । हत्या की घटना से बिगड़े हालात दुर्गा पूजा मेला सीजन को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गयी है । इसके अन्तर्गत कहीं भी भीड़ लगाना, किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र लेकर चलने पर रोक होती है । कानून व्यवस्था बनाये रखने में इसकी अहम भूमिका होती है ।
एडीजी आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि बस्ती की घटना को लेकर शासन गम्भीर है और मैं डीजीपी के निर्देश पर यहाँ आया हूँ । हम चूक कहाँ पर हुई - इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं की समीक्षा कर रहे हैं । दो दिन पहले भी दो गुटों में मारपीट हुई थी लेकिन पुलिस के तरफ से अच्छी कार्यवाही नहीं हुई । एडीजी बस्ती पुलिस की कार्यप्रणाली से असन्तुष्ट रहे । उन्होंने कहा समय रहते मामले की गम्भीरता को समझा जाना चाहिए । वहीं भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने पुलिस पर समय रहते सक्रियता न दिखाने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा मेरे फोन करने के बाद एसपी कोतवाली पहुंचे हैं । शहर में जो हो रहा था, उसे रोकने की हम लोगों ने कोशिश की । सांसद ने यहां तक कहा कि दो गिरफ्तार अभियुक्तों को जनता ने पकड़ा है, न कि पुलिस ने ।
शहर की कानून व्यवस्था और दुर्गा पूजा मेला को देखते हुए हर प्रतिमा पाण्डालों, गली , नुक्कड़ व चौराहों पर फोर्स तैनात की गयी है । पुलिस सतर्क है, कानून व्यवस्था बनी हुई है और स्थिति नियंत्रण में है । कल की स्थितियों को देखते हुए पर्याप्त फोर्स तैनात कर दी है ।
- तारकेश्वर टाईम्स
Visit On Google - tarkeshwartimes.page
संवाददाता चाहिए Contact- मो0 न0 - 9450557628