कबीर तिवारी हत्याकाण्ड, आधी रात को बदले बस्ती के डीएम,एसपी: हेमराज मीना एसपी व आशुतोष निरंजन डीएम बने

बस्ती के डीएम,एसपी बदले : हेमराज मीना एसपी व आशुतोष निरंजन डीएम बने


                ( कृष्ण कुमार उपाध्याय )


लखनऊ  ( उ0प्र0 ) ।
         सूबे के बस्ती जिले में छात्र नेता आदित्य नारायण तिवारी कबीर की सरेआम गोली मारकर की गई हत्या के बाद पिछले तीन दिन दिनों से कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक चूक की बात भी सरेआम हो गयी । और गूँज शासन सत्ता के गलियारों तक पहुंच गयी । जांच पड़ताल और रिपोर्टिंग के बाद आज आधी रात बस्ती जिले के डीएम और एसपी दोनों बदल दिये गये । 
बस्ती के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार और जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को हटा दिया गया है ।


शासन ने इनके स्थान पर तेज तर्रार आई.ए.एस. आफिसर आशुतोष निरंजन को बस्ती जिले का जिलाधिकारी बनाया है और तेज तर्रार आई .पी .एस . आफिसर हेमराज मीना को बस्ती जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया है । 
माना जा रहा है कि आज कानून मन्त्री के बस्ती आगमन , कबीर तिवारी के घर जाकर उनके परिवारी जनों से भेंट मुलाकात, पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के बैठक और जांचोपरान्त हुई रिपोर्टिंग के अनुसार अधिकारियों का स्थानान्तरण किया गया है । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जल्द ही बस्ती का कार्यभार संभाला था । 
शासन के निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन आशुतोष कुमार पाण्डेय ने भी बस्ती का दौरा किया है । उन्होंने हत्या का घटना स्थल से लेकर तोड़फोड़ आदि वाले स्थानों का भी बारीकी से निरीक्षण किया है । उसके बाद की कानून व्यवस्था की स्थिति के सम्बन्ध में समीक्षा भी की गयी थी । जिसके बाद श्री पाण्डेय ने भी शासन को रिपोर्ट किया था । बताते चलें कि हेमराज मीना बगल के ही सन्तकबीर नगर जिले में  ( जो बस्ती से अलग होकर बना है ) पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं । इन्होंने यहां 28 अप्रैल 2017 को कार्यभार ग्रहण किया था ।


     देश दुनिया की खबरों के लिए Visit On Google                tarkeshwartimes.page 


Reporters Requirements Contact  - 9450557628 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार