हिस्ट्रीशीटर की हत्या के बाद मिली एक और हत्या कर फेंकी लाश : गम्मज की हत्या में 3 गिरफ्तार 


                    ( बृजवासी शुक्ल )
बस्ती  ( उ0प्र0 ) ।
     जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हरदी निवासी हिस्ट्रीशीटर राम नेवाज उर्फ रामराज उर्फ गम्मज के ऊपर फायरिंग कर जानलेवा हमला किये जाने से घायल हो जाने के बाद उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गयी । इस मामले में पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं आज एक व्यक्ति की हत्या कर फेंकी गयी लाश मिलने से फिर सनसनी फैल गयी है, जिसकी छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है । जिले में लगातार हो रही घटनाओं से अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है । हालांकि पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है, लेकिन अपराधियों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं । एक के बाद एक घटनाएं कानून व्यवस्था को चुनौती दे रही हैं । 



     दीपावली के दूसरे दिन सायं वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सुकरौली के पास तीन बदमाशों ने पत्नी के साथ कहीं जा रहे कप्तानगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर रामराज उर्फ गम्मज को घेर कर हमला करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थीं । गम्भीर रूप से घायल गम्मज को बस्ती के डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया था, जहाँ उपचार के दौरान उसकी जीवन लीला समाप्त हो गयी । इस सम्बन्ध में थाना वाल्टरगंज में मुकदमा अo सo 240 / 2019 भादवि की धारा 307 एवं 3 / 2 / 5 अनु. जाति / अनु. जन जाति अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है , जो अब संशोधित होकर आईपीसी की धारा 302 में बदल जाएगा ।



               इस सम्बन्ध में नामजद इटहिया कप्तानगंज निवासी कृष्ण कुमार उर्फ झिनकान तिवारी पुत्र राम किशोर , अशोक तिवारी पुत्र राम मिलन और वाल्टरगंज थाने के सिकटा निवासी उमेश उर्फ लल्लू शुक्ल पुत्र ईश्वर दत्त को थानाध्यक्ष वाल्टरगंज विकास कुमार यादव एवं उनकी टीम ने कैनपुरा पुलिया थाना वाल्टरगंज बस्ती के पास से गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने  घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर सं0- UP 51 L - 0298 के साथ ही अभि0 कृष्ण कुमार उर्फ झिनकान तिवारी के पास से एक पिस्टल , एक जिन्दा कारतूस 7.65 बोर बरामद किया , जिसके सम्बन्ध में थाना वाल्टरगंज पर मु0अ0सं0- 241/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।



पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बार-बार मुकदमेबाजी एवं पुरानी जमीनी रंजिश के कारण रामनेवाज उर्फ रामराज उर्फ गम्मज ग्राम हरदी थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को गोली मारी है ।
 पुलिस के अनुसार अभियुक्त उमेश उर्फ लल्लू शुक्ल पुत्र ईश्वरदत्त शुक्ल सा0 सिकटा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती के ऊपर तीन आपराधिक मुकदमें वाल्टरगंज थाने में पहले से दर्ज हैं । जिसमें मु0 अ0 सं0- 4584 / 03 धारा 452/323/504 भादवि , मु0अ0सं0- 1278/15 धारा 325/436 भादंसं व 3(2)4 एससी /एसटी एक्ट तथा मु0 अ0 सं0- 223 / 17 धारा 147 / 148 / 323 / 504 / 506 भादंसं व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट हैं ।



वहीं दूसरी घटना में आज जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में खलवा गांव में करीब पैंसठ वर्षीय जगन्नाथ सिंह की लाश मिली है । इस मामले में इनकी हत्या कर लाश को यहां फेंक दिये जाने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है । मृत शरीर पर धारदार हथियार से मारे जाने के निशान मालूम पड़ रहे हैं । पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है । 


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
 लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए -
 मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार