गैर जाति - धर्म में शादी करने वालों की सुरक्षा करेगी पुलिस : सभी जिलों में हेल्पलाइन नo जारी 


सुमन अहिरवार व अन्य बनाम स्टेट आफ यूपी व अन्य में पारित आदेश के अनुपालन में जारी हुए अन्तर्जातीय व अन्तरधर्मीय विवाह करने वालों के लिए हेल्पलाइन नम्बर 


                   ( ऋषभ शुक्ल )
लखनऊ  ( उ0प्र0 ) ।
      उत्तर प्रदेश शासन गृह ( पुलिस ) अनुभाग ने अन्तर्जातीय व अन्तरधर्मीय विवाह करने वाले युगलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व सहायता के लिए प्रदेश के सभी जिलों में हेल्पलाइन नo जारी किया है ।



     उपरोक्त सम्बन्ध में सचिव भगवान स्वरूप द्वारा जारी विज्ञप्ति में सिविल मिस. रिट पिटीशन  ( रिट गी ) संख्या - 24328 / 2019 सुमन अहिरवार व अन्य बनाम स्टेट आफ यूपी व अन्य में पारित आदेश दिनांक 21 - 08 - 2019 व 12 - 09 - 2019 के अनुपालन में अन्तर्जातीय और अन्तरधर्मीय विवाह करने वाले युगलों की सुरक्षा व सहायता के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में हेल्पलाइन नम्बर बनाए गये हैं । 
 



 इसके लिए बस्ती मण्डल के तीनों जिलों सहित प्रदेश के 75 जिलों के हेल्पलाइन नo जारी किये जा चुके हैं, जिसमें बस्ती जिले का हेल्पलाइन नo - 05542 247128 , सिद्धार्थनगर जिले का 9454404891 तथा सन्तकबीर नगर जिले का दो हेल्पलाइन नo दिया गया है जो 9454401071 व 9454417382 है । 




        उन्नीस अक्टूबर 2019 से शुरू हुई इस सेवा में अन्तर्जातीय व अन्तरधर्मीय विवाह करने वाले युगलों सहायता व सुरक्षा के लिए उपरोक्त नम्बरों पर फोन कर सकते हैं और पुलिस द्वारा उनकी पूरी मदद की जाएगी । इस सूचना सहित सभी पचहत्तर जिलों के हेल्पलाइन नम्बर की सूची भी जारी कर दी गयी है और गृह विभाग व पुलिस विभाग की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है । इस सुविधा से दूसरे जाति व धर्म में विवाह करने वाले जोड़ों को सुरक्षित दाम्पत्य जीवन में खासी मदद मिलेगी ।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 


लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो0 न0 : - 9450557628



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत