गांधी शास्त्री जयन्ती @ प्लास्टिक मुक्ति दिवस MPS मूड़घाट , नगर पालिका ने किया सहभोज
महात्मा गांधी जी एवं स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट बस्ती में समारोहपूर्वक मनाई गई। राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने ध्वजारोहण के साथ ही बच्चों को गांधी जी एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में ढेर सारी बातें बताईं ।
विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष श्रीमती मैनावती देवी सहित सभी शिक्षको एवं अभिभावकों ने भी बच्चों को गांधी जी व शास्त्री जी से जुड़ी ज्ञानवर्धक बातें बताई। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा पठन कौशल विकसित करने, गांधी साहित्य पठन व सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति संकल्प दिवस के रुप मे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। अंत मे बच्चो को उपहार व मिष्ठान्न देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आराधना, साजिदा, विनय, शैल, रचना सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 - 9450557628
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें tarkeshwartimes.page
नगर पालिका परिषद बस्ती द्वारा प्राथमिक विद्यालय तुरकहिया पर सहभोज का आयोजन किये जाने के साथ ही कई अन्य कार्यक्रम किये गये, जिसमें नगर पालिका परिषद की लोकप्रिय अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा , उनके प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र और सांसद हरीश द्विवेदी सहित तमाम अधिकारी , कर्मचारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।