एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं के साथ मो0 तैय्यब
हाज़िर हूँ एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं के लिए
अपने सवाल के साथ - मोहम्मद तैय्यब
फाइनल ईयर लॉ विद्यार्थी
इंटीग्रल विश्विद्यालय
लखनऊ
बस्ती। आज समाज मे बढ़ रहे एसिड अटैक की घटना घटने के बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है
काऱण एक मात्र एक तरफा प्यार ही नही है ,
लोगो के प्रति बढ़ती नफरत भी इस अपराध का मुख्य कारण है ।
आज के समय मे अगर 60 प्रतिशत एसिड अटैक महिलाओ के साथ हो रहे है तो 40 प्रतिशत पुरुषों के साथ भी हो रहे ऐसा एक मात्र मेरा ही कहना नही है बल्कि आप ह्यूमन राइट्स कमिशन की रिपोर्ट देख भी अंदाज़ा लगा सकते है ।
आखिर किन वजह से लगातार बढ़ रहा है एसिड अटैक का अपराध
1- लोगो का एक दूसरे के प्रति गुस्सा
2- एक तरफा प्यार में निराशा
3- समाज में एसिड अटैक विक्टिम के द्वारा पूर्व में कई गई कोई ऐसी घटना जिससे उस शक्श के अंदर के शैतान को जागने पर मजबूर कर दिया (अग्रेशन)
4-अन्य बहुत आपराधिक गतिविधिय
5 या दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ होना
6 -सुपारी लेकर इस अपराध को अंजाम देना
7-शादी से इनकार कर देना और समाज मे बेज्जती के डर से ऐसा कदम उठाना
यह ऐसी कुछ घटनाएं है जिन्हें मैं अपने नज़र में देख पाया
इन घटनाओं को अंजाम देने में मदद करने वाला
सीधा सीधा प्रशासन है दुकान दार है वो इसलिए क्योंकि
माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गई गाइड लाइन के अनुसार एसिड दुकान पर रखने वाले दुकान दारो को लाइसेंस बनवाना होगा साथी एसिड की खरीद करने वाले शक्श का कोई भी पहचान पत्र रख एक सुचारू रूप से डॉक्यूमेंट बनाना ।
मगर क्या यह हक़ीक़त में होता है? नही
मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि मैं खुद व्यक्तिगत रूप से इस मामले पर अपनी सोच और समझ से जमीनी स्तर से इसकी पड़ताल की है दुकान पर आसानी से एसिड की खरीदारी होती है
ना कोई पहचान पत्र माँगने वाला है और न कोई प्रशासन उन दुकान दारो पर कार्यवाई करने वाला है ।
इसलिये समाज मे बढ़ रहे इस अपराध के मुख्य आरोपी के साथ साथ जिस जगह यह अपराध हुआ है वहाँ का प्रशासन भी है ।
फिर चाहे वो बस्ती जनपद की 2 दिन पहले कि घटना ही क्यों ना हों ऐसे में प्रशासन जवाबदेही हो और जनता के समक्ष आकर जवाब दे कुछ तस्वीर है जिन्हें मैं आप सभी को दिखा रहा हूँ जिससे आप यह अनुमान लगा ले कि कितने आसानी से एसिड मिल जाता है और अपराधियों का हौसला बढ़ जाता है।
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 - 9450557628
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें - tarkeshwartimes.page