धनघटा नाव हादसे में लापता एक की लाश मिली 3 अभी गायब

कल सुबह हुए नाव हादसे में लापता चार लोगों में एक की लाश मिल गयी है, तीन अभी लापता हैं । पुलिस और प्रशासन सहित विशेषज्ञ टीमें लगातार काम कर रही हैं और डूबे लोगों की तलाश जारी है ।



धनघटा इन्सपेक्टर रणधीर कुमार मिश्र पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर लगातार डटे हुए हैं ।


                    ( डा0 उमाशंकर मिश्र )


धनघटा  ( सन्तकबीरनगर ) । स्थानीय क्षेत्र के चपरा पूर्वी में कल उस समय नाव दुर्घटना हो गयी थी , जब गांव के लोग सरयू नदी के पार धान काटने जाने के लिए डोंगी नाव  (Small Boat) में बैठकर नदी पार कर रहे थे , अचानक नाव का सन्तुलन बिगड़ गया और उसमें सवार सभी अठारह लोग सरयू नदी में गिर गये थे ।



 प्रभारी निरीक्षक धनघटा रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि तात्कालिक तौर पर चौदह लोगों को स्थानीय नागरिकों व गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया था और चार लोग तभी से लापता थे , जिनकी तलाश की जा रही थी, काफी मसक्कत के बाद सोलह वर्षीय कविता की लाश आज देर शाम घटना स्थल से करीब छ: किलोमीटर दूर दौलतपुर के पास मिली है । डूबे हुए चार लोगों में सभी लड़कियां और महिलाएं हैं, जिनके नाम माया (28 वर्ष),  रोमा देवी  (27 वर्ष ), कविता (16 वर्ष ) व रेखा (20 वर्ष ) लापता थे । 


 


यह एक बड़ी दुर्घटना है, जिसके मद्देनजर कल ही जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह, उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार, तहसीलदार वन्दना पाण्डेय व इन्सपेक्टर रणधीर कुमार मिश्र सहित पूरे प्रशासन ने मौके पर मौजूद रहकर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ राहत व बचाव कार्य शुरू कराकर गायब चारों को तलाश की काफी कोशिश की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक एक कविता की  लाश ही मिल सकी है । 


स्थानीय क्षेत्र में सरयू जी विशाल रूप में हैं और धारा भी तेज है , इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि नदी में गिरने के बाद चारों नदी की तेज धार में बहकर घटना स्थल से दूर चले गये होंगे और डूबकर मृत्यु हो गयी होगी । लेकिन लाश की तलाश लगातार जारी है ।  


For Latest News Visit on Google  -           tarkeshwartimes.page 


Reporters Requirements Contact - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत