डीएम आशुतोष निरंजन ने एक घण्टे में कराया काम , दर्ज हुआ खतौनी में नाम @ तहसील दिवस पहुंचे DM-SP

तहसील दिवस रूधौली पहुंचे जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, प्रस्तुत 91 मामलों में 11 का हुआ निस्तारण, महीनों से चक्कर काट रहे व्यक्ति का एक घण्टे में डीएम ने कराया काम, दर्ज हुआ नाम 



आईजीआरएस की रेगुलर मानीटरिंग करें अधिकारी - डीएम 


बस्ती , 15 अक्टूबर ( सू.वि. ) । तहसील दिवस में आकर हरीराम आज बेहद खुश था। आज उसको राजस्व अभिलेख खतौनी में अपनी पत्नी का नाम दर्ज कराकर बेहद संतोष हो रहा था। पुछने पर उसने बताया कि वे पिछले कई महीनों से अपनी पत्नी प्रभावती का नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दे रहा था। आज पुनः जिलाधिकारी आशुतोष निरंतहसील जन को नाम दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया और उन्होने एक घण्टे के भीतर खतौनी में नाम दर्ज कराकर खतौनी उपलब्ध करा दिया। इसके लिए उसने जिलाधिकारी को धन्यवाद भी दिया। तहसील दिवस में ही विजहादुहा ग्राम निवासी हरीराम विधायक प्रतिनिधि राजू पाण्डेय के हाथों खतौनी लेकर अपने घर चला गया। 



यह वाकया रूधौली तहसील दिवस में पेश आया। इस तहसील दिवस में कुल 91 मामले आये, जिसमें से 11 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि केवल निस्तारण करना ही हमारा उद्देश्य नही होना चाहिए बल्कि इसे गुणवत्तापूर्वक निस्तारित किया जाना चाहिए। उन्होने शेष शिकायतों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को 15 दिन के भीतर निस्तारित कर आख्या आनलाईन अपलेाड करने का निर्देश दिया। 
उन्होने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज सभी शिकायतों की मानीटरिंग शासन द्वारा की जाती है। कई बार मुख्यमंत्री महोदय द्वारा शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा भी की गयी है, इसलिए सभी अधिकारी सुबह कार्यालय पहुचने पर आईजीआरएस पोर्टल देखे, शिकायतों का निस्तारण देखें तथा शिकायतकर्ता को फोन करके इसके बारे में पूछ-ताछ करें। शिकायतों के निस्तारण से जिले की छवि अच्छी होगी तथा लोंगों में प्रशासन के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा। 
उन्होने निर्देश दिया कि सभी विभागीय अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतो का अलग रजिस्टर बना लें सभी शिकायते इसमें दर्ज करें तथा नियमित रूप से निस्तारण की मानीटरिंग करें। रजिस्टर हमेशा अद्यतन रखें। प्रत्येक शिकायतकर्ता का इसमें मो0 नं0 अवश्य दर्ज करें। 
जिलाधिकारी ने सरयू नहर खण्ड के लिए किसानेां की अधिग्रहीत की गयी भूमि के मुआवजे के निस्तारण के लिए एसडीएम रूधौली की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है, जो प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा करके रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। समिति में तहसीलदार तथा अधिशाषी अभियन्ता भी नामित किये गये है।
तहसील दिवस में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि राजू पाण्डेय द्वारा विनोद, रामसवारे, कुलदीप, रामनरायण, शिवशंकर, लालजी, हरीश्चन्द्र को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक लाभार्थी के खाते में प्रथम किस्त के रूप में 40 हजार रूपया भेजा गया है। इस धन का उपयोग केवल आवास बनाने में लाभार्थी करेंगे। 
तहसील दिवस का संचालन उप जिलाधिकारी नीरज पटेल तथा तहसीलदार प्रमोद कुमार ने किया। इस अवसर पर पीडी आरके सिंह, डिप्टी सीएमओं फखरेयार हुसेन, ब्रम्हचारी दूबे, डाॅ0 संजय त्रिपाठी, अजीत श्रीवास्तव, रमन मिश्र, संजेश श्रीवास्तव, अरूण कुमार, डाॅ0 अश्वनी तिवारी, गोरखनाथ त्रिपाठी, थानाध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
               - -  - -  - - -  - -  - -  - -  -  -


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें  - tarkeshwartimes.page


Requirements Reporters Contact  - 


9450557628



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार