Bst. परिवार परामर्श केन्द्र UP में no.1, SP पंकज कुमार ने Si पूनम श्रीवास्तव को किया सम्मानित
अंकुर श्रीवास्तव
सूबे में अव्वल परिवार परामर्श केन्द्र बस्ती, पुलिस कप्तान ने s.i.पूनम श्रीवास्तव को किया सम्मानित
बस्ती (उ0प्र0) ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पति-पत्नी के बीच हुए मनमुटाव व विवाद को समझौते के माध्यम से समाप्त कराकर उनको नई जिन्दगी जीने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से संचालित परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यों की सक्रियता के कारण बस्ती जनपद प्रदेश में अव्वल स्थान पर रहा।
परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यों की इस उपलब्धि के कारण पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज कुमार ने सभी सदस्यो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इस क्रम में एसआई पूनम श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यो को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उक्त जानकारी परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी एसआई पूनम श्रीवास्तव ने दिया है।
बताते चलें कि परिवार परामर्श केन्द्र की प्रभारी एसआई पूनम श्रीवास्तव तथा अन्य सदस्यों की सूझबूझ व दूरदर्शिता के बलबूते परिवार परामर्श केन्द्र बस्ती उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक विदाई कराने वाला जनपद बनकर उभरा है। परिवार परामर्श केन्द्र बस्ती सर्वाधिक 55 जोड़ो को विदा कराकर उनकी जिन्दगी खुशियों से भरने में अब तक कामयाब हुआ है। इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के डीजीपी ने बस्ती के आईजी आशुतोष कुमार व पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार को भी सम्मानित किया है।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में गांधी जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रमो के क्रम में परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। सम्मानित होने वाले सदस्यों में महिला थाना प्रभारी शीला यादव, परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी एसआई पूनम श्रीवास्तव, काउन्सलर डा0कुलदीप मिश्र, महिला हेड कांस्टेबिल जयश्री यादव, म0का0कायनात बानो, मधु सिंह, काउन्सलर डा0चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डा0भवानी प्रसाद शुक्ल, डा0श्याम बिहारी, डा0सुनील रानी श्रीवास्तव शामिल है।
@ तारकेश्वर टाईम्स की खबर
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 - 9450557628
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें - tarkeshwartimes.page