Bst. नीतू सुखराम का पारिवारिक विवाद खत्म @ परिवार परामर्श केन्द्र 

परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा टूट परिवारों को जोड़ने का क्रम लगातार जारी है । बुधवार को शहर के एक मामले में भी परिवार की खुशियाँ वापस लौटीं 


                    ( विकास त्रिपाठी )
         बस्ती  ( उ0प्र0 ) । परिवार परामर्श केन्द्र बस्ती आपसी मतभेद के कारण टूट रहे परिवारों को फिर से एक करने का पुुुुनीत कार्य की लगातार कर रहा है । गत सोलह अक्टूबर को भी परिवार परामर्श केन्द्र ने स्थानीय शहर के ही एक दम्पत्ति का घर फिर से खुशहाल कर दिया ।



 पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा संचालित परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस लाइन बस्ती में स्थानीय पुराना डाकखाना के एक बिछड़े परिवार को मिलाया गया । आपसी वैचारिक मतभेद  की वजह  से आवेदिका नीतू  पत्नी सुखराम सा0 पुराना डाकखाना थाना कोतवाली जनपद बस्ती के मध्य आपसी मतभेद के कारण  परिवार  टूटने के कागार पर था , परन्तु परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यो के सूझबूझ से पति पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलाया गया | परिवार को हंसी खुशी परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा विदा किया गया ।


परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्य –
1.क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री अनिल सिंह  
2.. म0हे0का0 जयश्री यादव परिवार परामर्श केन्द्र |
3. काउंसलर सी0पी0 श्रीवास्तव सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र |
4. काउंसलर कुलदीप मिश्रा  सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र  ।
5.काउंसलर शैलावती सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र  ।


Visit On Google: - tarkeshwartimes.page 


Contact  : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार