Bst. कबीर हत्याकाण्ड: अभिजीत ने कराई कबीर की हत्या, एसपी हेमराज मीना ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार
कबीर तिवारी हत्याकाण्ड : 25-25000 के दो ईनामी चढ़े पुलिस के हत्थे, भोलू की तलाश जारी , इसी ने दिये थे असलहे और इसपर हैं 15 मुकदमें
( विशाल मोदी )
बस्ती ( उ0प्र0 ) ।
स्थानीय एपीएन डिग्री कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी उर्फ कबीर तिवारी की सरेआम गोली मारकर की गई हत्या के बहु चर्चित मामले में 25 - 25000 के ईनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है । एक को एसटीएफ ने लखनऊ में तो दूसरे को बस्ती पुलिस ने बस्ती में ही गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने पत्रकार वार्ता में हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए बताया कि भोलू गुप्ता ने अभियुक्तों से पैसे लेकर असलहा उपलब्ध कराया था और अभिजीत सिंह ने आदित्य नारायण तिवारी उर्फ कबीर तिवारी के समाज में वर्चस्व को समाप्त करने व अपना वर्चस्व बनाने के इरादे से हत्या करवाई ।
इस हाई-प्रोफाइल कबीर तिवारी हत्याकाण्ड में अब तक कुल चार अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं । जिनमें दो को घटना के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया था । एसटीएफ ने 18 अक्तूबर को लखनऊ में कबीर तिवारी हत्याकाण्ड में शामिल अभिजीत सिंह पुत्र राम जी सिंह निवासी पिकौरा दत्तूराय थाना कोतवाली बस्ती को धर दबोचा है । इसके ऊपर चोरी, हत्या व मारपीट सहित कुल नौ मुकदमें हैं । जबकि मन्नू उर्फ प्रशान्त पाण्डेय पुत्र प्रदीप पाण्डेय निवासी पिकौरा शिव गुलाम थाना कोतवाली बस्ती को बस्ती पुलिस द्वारा 19 अक्तूबर को नगर थाना क्षेत्र के मदारपुर बन्धे के पास एक बारह बोर कट्टा और 4 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया , इसके ऊपर विभिन्न मामलों के चार मुकदमें हैं । जबकि एक अन्य प्रमुख अभियुक्त ( जिसकी पुलिस को तलाश है ) नवरत्न उर्फ भोलू गुप्ता पुत्र स्व0 केसरीलाल गुप्ता निवासी चईयाबारी थाना कोतवाली बस्ती के ऊपर 15 मुकदमें दर्ज हैं । पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना ने इसकी जल्द गिरफ्तारी किये जाने का दावा किया है ।
पत्रकार वार्ता करते एसपी हेमराज मीना, साथ में एएसपी पंकज व सीओ सिटी गिरीश सिंह । अभियुक्त व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम पीछे ।
बीते नौ अक्टूबर 2019 को स्थानीय शहर के मालवीय मार्ग पर डाॅ0 रमेन्द्र चतुर्वेदी के अस्पताल के बगल स्थित परिसर में दिन दहाड़े करीब ग्यारह बजे कुछ लोगों ने छात्र नेता आदित्य नारायण तिवारी उर्फ कबीर की गोली मारकर हत्या नृशंस हत्या कर दी थी और दो अभियुक्त असलहा लहराते फिल्मी स्टाईल में भाग गये थे । अलबत्ता यह जरूर है कि जिस फिल्मी स्टाईल में भागे उसी फिल्मी स्टाईल में गिरफ्तार भी हो गये थे । इन दोनों के नाम अनुराग और अभय हैं । अनुराग तिवारी पुत्र दयाशंकर तिवारी हाल मुकाम माली टोला कोतवाली बस्ती, स्थाई पता ग्राम सेमरी गोला बाजार गोरखपुर और अभय तिवारी पुत्र जय प्रकाश तिवारी हाल मुकाम शुगर मिल कालोनी पुरानी बस्ती, स्थाई पता ग्राम निबिया बहरामपुर थाना वाल्टरगंज बस्ती का निवासी है ।
बताते चलें कि इस हत्याकाण्ड के बाद शहर में कबीर तिवारी समर्थकों ने काफी बवाल काटा था और कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी थी । इस मामले में भी कई लोगों के ऊपर कार्यवाही की जा चुकी है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
Visit On Google For Latest News : -
tarkeshwartimes.page
Reporters Requirement Contact : - 9450557628