Bst. दुर्गापूजा मेले का पारा चढ़ा, उमड़ी भीड़, पुलिस मुस्तैद: रात भर गूँज रहा मां का जयकारा 


छावनी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल और कबीर तिवारी हत्याकाण्ड के कारण जिले का माहौल काफी गरम है । काफी उठापटक के बावजूद पहले से चल रहे दुर्गा पूजा को सकुशल सम्पन्न कराना प्रशासन के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी बन गया है । मेला तो हर साल होता है और बहुत अच्छे से होता है । इसबार इसी बीच ऐसी घटनाएं हो गयीं कि प्रशासन का संभाल पाना मुश्किल हो रहा था । इस सबके बावजूद मेले के दृष्टिगत प्रशासन की सारी तैयारियां काबिले तारीफ हैं । 
  बस्ती  ( उ0प्र0 ) ।  संजीव पाण्डेय  -


       12/13  अक्टूबर की रात भीड़, मेला और रोडवेज तिराहे पर जाम का एक दृश्य ।


माँ शेरावाली के जयकारों के बीच दुर्गा पूजा के अन्तिम दिन श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में माता रानी के दर्शन किये और मेले का आनंद उठाया । ज्ञातव्य है कि बस्ती में 13 अक्टूबर को प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना है । प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं । वैसे तो हमेशा मेला इत्यादि सकुशल निपटा लेना  प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य होता है , इस बार इसी बीच कई गम्भीर मामले हो जाने के कारण इस बार का मेला और अधिक महत्वपूर्ण हो गया है । 
पूरे मेला क्षेत्र में सारी रात मां शेरावाली के जयकारों के बीच दुर्गा पूजा मेलार्थियों का कारवां सारी रात चलता रहा । सड़कों की दोनों पटरियों पर मेले की दुकानें कई दिनों से सज चुकी हैं । और मेले की शोभा बढ़ा रही हैं । मेले की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस - प्रशासन ने रूट डायवर्जन करके मेले को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं । इस समय पूरा शहर बिजली की चकाचौंध से चमक रहा है और मां भवानी के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है ।


 बस्ती शहर में 12/13 अक्टूबर की सारी रात मेला पूरे उफान पर चलता रहा । शहर में भारी भीड़ का आलम ये रहा कि पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था । पूरे मेला क्षेत्र में जगह - भण्डारे का प्रसाद वितरण भी चलता रहा ।


सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही 


 तारकेश्वर टाईम्स पढ़ने के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें  - tarkeshwartimes.page 
संवाददाता चाहिए मो0  - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित