Bst.छात्र नेता कबीर तिवारी के हत्यारों पर ईनाम घोषित
कबीर तिवारी हत्याकाण्ड के दो मुजरिम 25000 के ईनामिया घोषित , जिनमें अभिजीत पहले से नामजद था और मन्नू विवेचना में हत्याकाण्ड में शामिल पाया जा रहा है ।
( श्याम नरायन चौरसिया )
बस्ती ( उ0प्र0 ) । अम्बिका प्रताप नारायण महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी उर्फ कबीर की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों पर 25 - 25000 का ईनाम रख कर ईनामिया घोषित कर दिया है ।
बीते 9 अक्टूबर बुधवार को दिन दहाड़े उन्हें गोली मार दी गयी थी । बस्ती के डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया था और बस्ती जिले की सीमा भी पार नहीं कर पाये कि उनकी मौत हो गयी । इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली बस्ती में दस लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया था । दो युवकों को उसी समय पकड़ लिया गया था ।
पुलिस ने पिकौरा दत्तूराय निवासी अभिजीत सिंह पुत्र राम जी सिंह एवं पिकौरा शिव गुलाम निवासी मन्नू उर्फ प्रशान्त पाण्डेय पुत्र प्रदीप पाण्डेय के ऊपर 25000 का ईनाम घोषित किया है ।
Visit on Google -
tarkeshwartimes.page
For Perfect News
Reporters Requirements Contact -
9450557628