Basti. भानपुर डाकघर उच्चीकृत कर उप डाकघर बनाने की मांग: दिया ज्ञापन, मिला आश्वासन
भानपुर में उप डाकघर बनाने के लिए सांसद से मिला प्रतिनिधि मंडल
बस्ती ( उ0प्र0)। भानपुर तहसील मुख्यालय पर स्थित डाकघर बदहाली का शिकार है। आमजनमानस को पोस्ट ऑफिस से संबंधित कार्यों के लिए दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए भाजपा मीडिया संपर्क प्रमुख के जिला संयोजक नितेश शर्मा ने स्थानीय लोगों के साथ सांसद हरीश द्विवेदी से मिलकर भानपुर में पोस्ट ऑफिस को उच्चीकृत करके उप डाकघर बनाए जाने का मांग किया।
मंगलवार को भाजपा नेता नितेश शर्मा के नेतृत्व में भानपुर क्षेत्र के स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल विकास भवन जन सुविधा केंद्र पर सांसद हरीश द्विवेदी से मुलाकात करके यहां के पोस्ट ऑफिस को उप डाकघर बनाए जाने का निवेदन किया। तहसील मुख्यालय पर उप डाकघर बनने से यहां पर लोगों को डाक विभाग की बैंकिंग सेवा सहित अन्य समस्त सुविधाएं मिलने लगेंगे। सांसद हरीश द्विवेदी ने स्थानीय लोगों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए जनरल पोस्ट मास्टर गोरखपुर को पत्र लिखकर भानपुर डाकघर को उप डाकघर बनाने के लिए निर्देश दिया। प्रतिनिधिमंडल में व्यवसाय एडवोकेट शत्रुजीत कनौजिया, अरुण कुमार पांडेय, मनोज सोनी, सुरेश गुप्ता, शिवानंद, श्री राम चौरसिया, राम सागर गुप्ता, लल्लन सिंह, दयाशंकर पांडेय, राजेंद्र प्रसाद, दुर्गा प्रसाद पांडेय, राहुल सिंह, अयोध्या सिंह, विजय प्रकाश सिंह, बुधई राम, सूर्य नारायन सिंह, ग्राम प्रधान कविता सिंह, अश्वनी कुमार, बृजेश पांडेय, आनंद शुक्ल उपस्थित रहे।
भवदीय
नितेश शर्मा
मीडिया संपर्क प्रमुख भाजपा - बस्ती।
तारकेश्वर टाईम्स को सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 - 9450557628