बस्ती. मंत्री बेसिक शिक्षा MPS मूड़घाट में बने टीचर, 1 के बच्चे से 75 जिलों के नाम व 5 के बच्चे का संस्कृत वाचन सुन दंग रह गये सतीश द्विवेदी 

जब बेसिक शिक्षा मंत्री प्राइमरी स्कूल मूड़घाट के स्मार्ट क्लास में बने टीचर


- कक्षा 4 के बच्चों को पढ़ाया हमारा परिवेश विषय का पाठ



- कक्षा 1 के बच्चे से 75 जिलों के नाम सुनकर रह गए हतप्रभ
-शिक्षा मंत्री ने स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ सर्वेष्ट मिश्र की तारीफ करते हुए उन्हें बेसिक शिक्षा की शान बताया


                    ( विकास त्रिपाठी )
बस्ती ( उ0प्र0 ) । बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे जिले के आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट का औचक निरीक्षण किया। वह विद्यालय में लगभग 1 घण्टे तक रुके और सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों से सवाल पूछे। शिक्षकों से फीडबैक लिया। शिक्षा मंत्री स्कूल की स्मार्ट क्लास में पढ़ाई करते हुए बच्चों को देखकर अपने आप को नहीं रोक सके और खुद शिक्षक की भूमिका के आ गए। उन्होंने स्मार्ट क्लास में कक्षा 4 के विज्ञान विषय से सम्बंधित एक पाठ भी पढ़ाया।



निरीक्षण के दौरान मन्त्री सतीश द्विवेदी कक्षा 1 के बच्चे दीपेंद्र से सभी 75 जिलों, सभी मंडलो, तहसीलो और ब्लाकों के नाम सुनकर दंग रह गए। उन्होंने उस बच्चे की काफी प्रसंशा की। उन्होंने कक्षा 02 व 03 के बच्चों से गणित के कई सवाल पूछे और  सही जबाब सुन काफी खुश हुए। स्कूल के बच्चों द्वारा 30 तक पहाड़ा सुनकर काफी खुश दिखे। कक्षा 5 के बच्चों से संस्कृत की पाठ्यपुस्तक का वाचन करते देख मंत्री ने बच्चों की पीठ थपथपाई। 



मंत्री ने स्कूल में सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के राष्ट्रपति पदक प्राप्त प्रधानाध्यापक डॉo सर्वेष्ट मिश्र व इनकी पूरी टीम की प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि विभाग को सर्वेष्ट मिश्र के कार्यो पर गर्व है। जिस तरह इन्होंने अपने स्कूल में संसाधनों की कमी को आड़े नही आने दिया और जनसहयोग से लाखों रुपये खर्च कर एक ऐसे मॉडल स्कूल का निर्माण किया जो आज पूरे देश मे शिक्षकों के लिए नजीर है , और अपनी पहचान रखता है। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों आराधना, साजिदा, विनय चौधरी, शैल यादव, रचना सिंह के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने स्कूल के कायाकल्प के लिए स्कूल की पूरी टीम को  बधाई देते हुए दूसरे शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।


            -   -   -   -   -   -   -   -   -   -   -



Visit On Google For Latest News  : -


tarkeshwartimes.page 


Reporters Requirements Contact  : -


9450557628 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार