अंकुर वर्मा का बस्ती में जोरदार स्वागत, पहले कार्यकर्ता हूँ फिर जिलाध्यक्ष
जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक पालन करूंगा : अंकुर वर्मा
( शिवा विश्वकर्मा )
बस्ती ( उ0प्र0 ) । कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा का रेलवे स्टेशन से लेकर कांग्रेस कार्यालय तक जोरदार स्वागत किया गया । स्वागत के दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने कहा पहले, मैं कार्यकर्ता हूं जिलाध्यक्ष बाद में । 15 सालों से हमने खुद को एक समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस को समर्पित किया है। नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा कर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है, पूर्व की भांति दायित्वों को पूरी निष्ठा और सजगता के साथ निभाऊंगा।
यह बातें कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कही। वे कांग्रेस दफ्तर पर मीडिया से मुखातिब थे। अंकुर वर्मा ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है, उद्योगहीनता के कारण पढ़े लिखे नौजवानों और मेहनतकश लोगों को रोजगार नही मिल रहा है। कुंठित होकर प्रतिभायें या तो गलत रास्ते पर जा रहीं हैं या फिर उनका गलत इस्तेमाल हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा समूचा प्रदेश विपक्ष शून्य हो गया है, केवल कांग्रेस पार्टी ही जनहित के मुद्दों को लेकर सदन से सड़क तक संघर्ष कर रही है। निःसंदेह शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा किया है।
अंकुर वर्मा के स्वागत में पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र नारायण पाण्डेय उर्फ बबलू भईया , प्रेम शंकर द्विवेदी , डाॅ0 बीएच रिजवी , सुनील शुक्ल, दुर्गेश दूबे, राना दिनेश प्रताप सिंह , प्रसन्न नरायन दूबे, अतीउल्लाह, आदित्य प्रताप त्रिपाठी , सचिन शुक्ला पिंटू बाबा , साधू सरन आर्य, पवन चौरसिया सहित सैकड़ों नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Visit On Google- tarkeshwartimes.page
Contact : - 9450557628