आठवें मिनी मैराथन में इस बार रन फार नेचर 12 नवम्बर को - भावेष पाण्डेय , पंजीकरण शुरू

बस्ती में एसोसिएशन आफ यूथ के बैनर तले प्रति वर्ष आयोजित होने वाले मिनी मैराथन को इस बार पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत रन फार नेचर नाम दिया गया है, इसमें 14 वर्ष के आयु वर्ग से लेकर ऊपर के लोग हिस्सा ले सकते हैं । आनलाईन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और आफलाईन 29 अक्तूबर से स्टेडियम बस्ती में किया जाएगा : - भावेष पाण्डेय 


                     ( ऋषभ शुक्ल )
बस्ती  ( उ0प्र0 ) ।
बस्ती मिनी मैराथन की तैयारियों के लिए एसोसिएशन आफ यूथ के अध्यक्ष भावेष कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह मैराथन दौड़ बस्ती शहर की पहचान बन चुका है और हर बार की तरह इस बार भी यह एक सामाजिक सन्देश के साथ लोगों के बीच आ रहा है, जिसका उद्देश्य है समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और इसीलिए इसे नाम दिया गया है “रन फॉर नेचर" 



 बस्ती मिनी मैराथन के लिए की गई बैठक में भावेष पाण्डेय ने कहा कि यह जो ऐतिहासिक कार्यक्रम सबके बीच में हर वर्ष आता है , इसके पीछे संगठन के युवाओं की कड़ी मेहनत और समाज के जिम्मेदार लोगों का सहयोग और आशीर्वाद होता है , जिसके परिणाम स्वरुप यह मंडल का खेल उत्सव बन चुका है ।



एसोसिएशन आफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने बताया कि गत वर्ष इस कार्यक्रम में सात राज्यों से तीन हजार से ज्यादा धावकों ने हिस्सा लिया था | पुरस्कार महिला एवं पुरुष वर्ग को समान रूप से दिया जायेगा, दोनों वर्गों में नगद प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार, तृतीय पुरस्कार के बाद 10-10 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायेंगे । वरिष्ठ नागरिक एवं बच्चों के लिए अलग पुरस्कार व्यवस्था होगी । इसमें 14 वर्ष के आयु वर्ग से प्रतिभाग किया जा सकता है । 



    कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सघन सम्पर्क शुरू हो चुका है , और सम्पर्क और क्रियान्वयन को और सक्रियता से आगे बढाने के लिए हमें योजना के साथ चलना होगा । भावेष पाण्डेय ने कहा कि हमें इस बात का ख्याल रखना होगा कि बस्ती की पहचान बन चुके इस कार्यक्रम को और विशाल और व्यवस्थित रूप कैसे दिया जा सकता है ।
बस्ती मिनी मैराथन की आठ किलोमीटर की दौड़ स्टेडियम के मंडी गेट से शुरू होकर शास्त्री चौक से डीएम आवास से महाराणा प्रताप चौक से केडीसी होते हुए कंपनीबाग से गांधीनगर मार्ग होते हुए रोडवेज के नेहरु तिराहा से मालवीय मार्ग होते हुए रौता चौराहा से फव्वारा चौराहा होते हुए स्टेडियम के तहसील गेट पर समाप्त होगी ।
इस दौड़ में रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यालयी छात्र अपने विद्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं , और व्यक्तिगत प्रतिभागी के रूप में पंजीकरण के लिए ऑनलाइन सेवा उपलब्ध है । ऑफलाइन व्यक्तिगत प्रतिभागिता का पंजीकरण 29 अक्टूबर से बस्ती के अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम से भी प्रारंभ हो जायेगा ।



इस दौड़ में रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यालयी छात्र अपने विद्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं , और व्यक्तिगत प्रतिभागी के रूप में पंजीकरण के लिए ऑनलाइन सेवा उपलब्ध है । 
भावेष पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम में ब्लाक स्तर पर सम्पर्क और जागरूकता के लिए राम प्रताप सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह और अमित राय को साउंघाट, बनकटी, रामनगर और रुधौली, आशीष, विमल और गोविन्द दूबे को परशुरामपुर, सुनील यादव और अशोक तिवारी को कप्तानगंज, दुबौलिया और गौर, हिरावले बंडू, इन्द्रभूषण, समर्पण और सुनील को हर्रैया और विक्रमजोत, अमित पाण्डेय और धर्मेद्र मिश्र को सल्टौवा, भृगुवंश यादव को कुदरहा, आशुतोष श्रीवास्तव को बहादुरपुर एवं अभिषेक ओझा, रितिकेश सहाय, वैभव पाण्डेय और ओमकार चौधरी को सदर ब्लाक और सभी की रिपोर्ट और सहायता के लिए नवीन त्रिपाठी एवं क़ाज़ी फरजान को जिम्मेदारी दी गयी है । कार्यालय संपर्क रत्नेश विश्वकर्मा देखेंगे । उन्होंने कहा कि  कार्यक्रम सम्बन्धी अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां अगली बैठक में सौंपी जायेंगी  ।
  
  Visit On Google For Latest News Log In To : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार