आज से बदल जायेगा DL और RC, इसमें Microchip और QR Code होंगे : उजागर होंगे किये गये ट्रैफिक उल्लंघन

                  ऋषभ शुक्ल 


नई दिल्लीः सरकार ट्रैफिक रूल्स (Traffic Rules) को लेकर लगातार बदलाव कर रही है. हाल ही में नए मोटर वाहन नियम (New Motor Vehicle Act) के लागू होने के बाद अब 1 अक्टूबर यानी आज से आपके ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) और आरसी (RC) में भी बड़ा बदलाव आ जाएगा. ये नए नियम 1 अक्टूबर से पूरे देश में लागू हो जाएंगे ।
अभी तक हर राज्य में डीएल और आरसी का फॉर्मेट अलग अलग होता है जिससे दी गई जानकारियां अलग अलग पन्नों पर होती हैं. लेकिन अब इस नए नियम के लागू होने के बाद पूरे देश में एक जैसे डीएल और आरसी होंगे. बता दें कि इसे लेकर सरकार ने कुछ वक्त पहले नोटीफिकेशन जारी किया था.


माइक्रोचिप और QR कोड से लैस होगा DL-


इन स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी में माइक्रोचिप और क्यूआर कोड होंगे और इनकी प्रिंटिंग भी एक जैसी ही होगी । अभी तक हर राज्य के मुताबिक, डीएल और आरसी अलग-अलग होती हैं. नए बदलाव के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेशन को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं होगा ।
डिटेल छिपानी होगी मुश्किल-
इन स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस डीएल और आरसी में माइक्रोचिप और क्यूआर कोड होने की वजह से पहले कभी किए गए ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को छिपाना लगभग नामुमकिन होगा । इस क्यूआर कोड के जरिए केंद्रीय ऑनलाइन डेटाबेस से ड्राइवर या वाहन के पिछले रिकॉर्ड को एक डिवाइस के जरिए पढ़ा जा सकेगा । ट्रैफिक पुलिस को उनके पास मौजूद डिवाइस में कार्ड को डालते ही या क्यूआर कोड को स्कैन करते ही गाड़ी और ड्राइवर की सारी डिटेल मिल जाएंगी ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत