कबीर हत्याकाण्ड : दस के खिलाफ FIR , चार SO ट्रान्सफर दो लाईन हाजिर 

दुर्गा प्रसाद पैकोलिया, संजय कुमार लालगंज, विकास यादव वाल्टरगंज थानाध्यक्ष बने, दिनेश सरोज को नगर का चार्ज 
                  ( श्याम नरायन चौरसिया )
बस्ती  ( उ0प्र0 ) ।
आदित्य नारायण तिवारी की 9 अक्तूबर को दिन दहाड़े की गई नृशंस हत्या के मामले में छात्र राजनीति के वर्चस्व की लड़ाई का मामला सामने आ रहा है । पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । हत्या के बाद दिन भर शहर में दहशत व अफरा - तफरी का माहौल था । कबीर समर्थकों ने शहर में कई जगह उपद्रव, आगजनी व तोड़फोड़ की । काफी प्रयास के बाद स्थिति शान्ति पूर्ण एवं नियंत्रण में है । जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो थानाध्यक्षों को लाईन हाजिर कर चार का स्थानान्तरण किया गया है । 
   घटना के बाद से शहर ही नहीं पूरे जिले का माहौल दिन भर गर्म रहा, जो शाम तक काफी प्रयास के बाद शान्त हो पाया । कबीर की हत्या ने पूरे जिले को हिलाकर   रख दिया है । इतने दुस्साहसिक तरीके से शहर में दिन दहाड़े ऐसी कत्ल की घटना से सारा दिन दहशत बनी रही । अगर चर्चाओं की मानें तो करीब हफ्ते भर से दोनों ग्रुप में माहौल गर्म चल रहा था जिसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची थी और मामले को सुलह - समझौते से निपटाने का प्रयास लगातार चल रहा था कि इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया गया । 
लखनऊ ले जाते समय रास्ते में कबीर की मौत के बाद यह खबर जिले ही नहीं पूरे प्रदेश में जंगल में आग की तरह फैल गयी और शायद कबीर के कद और लोकप्रियता का अंदाजा किसी को नहीं था जिसके कारण फौरी तौर पर स्थितियों का आंकलन न हो पाने के कारण शहर थर्रा गया और स्थितियों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के जरा सा इशारे पर धड़ाधड़ दुकानें बन्द होने लगीं ।
    एपीएन डिग्री कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी कबीर की हत्या के मामले में इनके चाचा शिव प्रसाद तिवारी की तहरीर पर दस लोगों के ऊपर 302 सहित विभिन्न धाराओं में कोतवाली बस्ती में मुकदमा दर्ज किया गया है । जिनमें दो को गिरफ्तार कर लिया गया है । मु0 अपराध सं0 - 525 / 2019 पर भादवि की धारा 147 - 148 - 149 और 302 के अन्तर्गत दर्ज हुई एफआईआर में छात्र राजनीति के वर्चस्व की लड़ाई को घटना के कारण के रूप में कहा गया है ।


देर शाम मिली सूचना के अनुसार थानाध्यक्ष नगर अनिल कुमार और वाल्टरगंज एसओ अरविंद शाही को लाईन हाजिर कर दिया गया है । वहीं थानाध्यक्ष लालगंज रहे विकास यादव को वाल्टरगंज  , एसओ पैकोलिया संजय कुमार को लालगंज थानाध्यक्ष बनाया गया है। नगर इंस्पेक्टर अनिल कुमार की जगह वहीं तैनात एसएसआई दिनेश सरोज को प्रभारी थानाध्यक्ष बना दिया गया है। और पैकोलिया के थानाध्यक्ष के तौर पर पुरानी बस्ती थाने में तैनात दुर्गा प्रसाद को भेजा गया है । 
          - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए visit on Google - tarkeshwartimes.page
संवाददाता चाहिए मो0 न0- 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित