3 पुलिस इन्सपेक्टर के तबादले, 17 अधिकारियों को बैड इन्ट्री नोटिस
बस्ती ( उ0प्र0 ) । बस्ती जिले के तीन पुुुलिस इन्सपेेेक्टर को पुुुुलिस हेेेेड क्वाटर से स्थानान्तरण कर विभिन्न स्थानों पर भेेेजा गया है ।
परसरामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक सदानन्द सिंह एवं परसरामपुर से हाल ही में बस्ती कोतवाली आए शमसेर बहादुर सिंह को सीबीसीआईडी भेजा गया है ।
रुधौली थाने के प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र प्रताप चतुर्वेदी को भ्रष्टाचार निवारण संगठन भेजा गया है । इन्हें भी हाल ही में बस्ती कोतवालीसे रूधौली और सदानन्द सिंह को मुण्डेरवा से परसरामपुर भेजा गया था । इन लोगों को आठ अक्टूबर को बस्ती जिले में हुई घटना के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही न किये जाने के कारण स्थानान्ततरित किया गया है ।
- - - - - - - - - - - - - - - - - -
बस्ती ( उ0प्र0 ) ।
मण्ड्डलायुक्त अनिल सागर ने 17 अधिकारियों को प्रतिकूल प्रवृष्टि की नोटिस भेेजा है ।
ये सभी अधिकारी पेेंशन स्कीम की मीटिंग में नहीं पहुंचे थेे । इनमें मण्डल के सिद्धार्थनगर जिले के 12 व संतकबीरनगर के 5 अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है ।
आयुक्त कार्यालय में नेशनल पेंशन स्कीम की मंडलीय समीक्षा बैठक में नहीं आने पर मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ये कार्यवाही की है ।
- - - - - - - - - - - - -
Visit On Google : - tarkeshwartimes.page
Contact : - 9450557628