SKN. बरसात के पहले ही बन गयी सड़क: श्रीराम चौहान के प्रति आभार - लालसरन सिंह

          रीतेश श्रीवास्तव


धनघटा  ( सन्तकबीरनगर ) ।


स्थानीय विधायक एवं सूबे के उद्यान मन्त्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान के प्रति धनघटा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल सरन सिंह और औराडांड़ के नागरिकों ने आभार व्यक्त किया है । 


वरिष्ठ अधिवक्ता लाल सरन सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव / क्षेत्र में सड़क की समस्या से श्री चौहान को उस वक्त अवगत कराया था जब वे औराडांड़ में निर्माणाधीन श्री हनुमान मन्दिर पर आए थे । मन्त्री जी ने गांव व क्षेत्र की सड़क की जरूरत को गम्भीरता से लेते हुए बरसात के पूर्व ही सड़क का निर्माण पूरा करा दिया , जिससे क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है । 


बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल ने श्रीराम चौहान से भेंट कर उन्हें इस कार्य के धन्यवाद ज्ञापित किया । 


        @ तारकेश्वर टाईम्स की खबर 


संवाददाता चाहिए मो0- 9450557628 


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें- tarkeshwartimes.page 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित