प्रयागराज: लेडी पुलिस इन्सपेक्टर ममता पवार की मौत
🎯 सिविल लाइन्स महिला थाने की एसएचओ थी ममता पवार
( चन्द्रकेश सिंह मनोज )
लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान आज़ हुई मौत
24 सितम्बर को थाने के कमरे में बेसुध हालत में पाई गई थीं ममता । साथी पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें निजी अस्पताल में पहुंचाया गया था ।
डॉक्टरों ने बीपी बढ़ने के कारण ब्रेन हैम्रेज की आशंका जताई थी ।
यहां पर ज़रूरी इलाज़ के बाद हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने पीजीआई लखनऊ रेफर किया था ।
आज़ सुबह लखनऊ पीजीआई में इलाज़ के दौरान उन्होंने अन्तिम सांस ली ।
प्रयागराज के सिविल लाइंस महिला थाने की एसएचओ थीं ममता पवार।
@ तारकेश्वर टाईम्स की खबर ( फाईल फोटो )