प्रशासन ने मानी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा की मांग, दिया आश्वासन

विशाल मोदी


चन्द्रमणिपाण्डेय ( सुदामा ) के आगे झुका प्रशासन, एक हफ्ते का लिया समय, दिया आश्वासन 
जनहित की मांगों को लेकर लगातार तीन दिनों से अन्न जल त्याग उप जिला अधिकारी कार्यालय हर्रैया के यहां आमरण अनशन पर बैठे जन सेवी चंद्रमणि पांडे सुदामा जी के दृढ़ संकल्प के आगे अंततः शासन प्रशासन को झुकना पड़ा आज दोपहर श्री पांडे को मनाने जिला अधिकारी के निर्देश पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र तिवारी व एन.एच.आई.के अधिकारी के साथ घंटों चली वार्ता मे श्री पांडे के तर्क और दृढ़ संकल्प के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा और अंततः एनएचआई के अधिकारी ने मुरादीपुर महूघाट कप्तानगंज मुड़घाट चौराहा रामजानकी तिराहा छावनी के पास अंडरपास बनाने अंडरपास के अभाव में दुर्घटना के शिकार लोगों को प्रतिपूर्ति देने के संबंध में 1 सप्ताह में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देने के साथ-साथ अवैध टोल चौकड़ी को न्यायालय के आदेश के क्रम में हटाने की प्रकृया अपनाने का अश्वसन दिया साथ ही अपरजिला अधिकारी ने बताया कि जनपद में मच्छर मुक्ति का कार्य आज से जिला अधिकारी के नेतृत्व में शुरू हो गया लगभग सभी ग्राम पंचायतों को एंटी लारवा का वितरण व की दवा छिडकाव हेतु पैसा दे दिया गया है,इस वर्ष हर हाल में बांध व ठोकर का निर्माण कराया जाएगा तथा गौवंशजों को गौशाला की क्षमता अनुसार शीघ्र पहुंचाया जाएगा वार्ता के दौरान अपर जिलाधिकारी ने भी श्री पांडे की मांगों को न्यायोचित वा जनहित में बताया उन्होंने टोल अधिकारी को निर्देशित किया कि श्री पांडे के मांग के क्रम में विभाग के मंत्रालय व जिला अधिकारी बस्ती के आदेश का अनुपालन जनहित में शीघ्र कराया जाए श्री पांडे ने कहा यदि वादा अनुसार कार्य नहीं हुआ तो 10 दिन उपरांत हम इन्हीं मांगों को लेकर एक बार पुनः आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे मांगों पर सहमति के उपरांत अपर जिला अधिकारी ने जूस पिलाकर श्री चंद्रमणि पांडे सुदामा जी के नेतृत्व में चल रहे आमरण अनशन को समाप्त कराया इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ साथ अतुल पांडे विजय मिश्र राजकुमार तिवारी विवेक पांडे वीरेंद्र मिश्रा राजेश वर्मा सुनील पांडे सोनू चौधरी रामजीवन वर्मा रामचंद्र यादव राम निरंजन वर्मा कमला कांत पांडे संजय यादव सांवरी देवी रेनू महिमा सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे श्री पांडे की इस सफलता पर उपस्थित सभी लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की ।


               @ तारकेश्वर टाईम्स की खबर 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित