नवरात्रि से पहले सोना 700 उछला , चांदी 870 फिसली

                  gold rate today in india
                        रामफेर वर्मा 
       त्योहारों के मौसम में आभूषण निमार्ताओं की ओर से माँग आने से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना शुक्रवार को 700 रुपये चमककर दो सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 38,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। 
वैश्विक बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के दबाव में चाँदी 870 रुपये लुढ़ककर एक महीने से ज्यादा के निचले स्तर 46,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर रूकी ।  
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 8.05 डॉलर लुढ़ककर 1,497.15 डॉलर प्रति औंस रह गया। गुरुवार को भी इसमें दो प्रतिशत की गिरावट रही। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 10.10 डॉलर टूटकर 1,505.10 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.29 डॉलर फिसलकर 17.52 डॉलर प्रति औंस पर रही। 
त्योहारी मौसम को देखते हुये स्थानीय बाजार में आभूषण निमार्ताओं ने पीली धातु की खरीद बढ़ा दी है। इससे सोना स्टैंडर्ड 700 रुपये की छलाँग लगाकर 11 सितंबर के बाद के उच्चतम स्तर 38,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 38,800 रुपये प्रति दस ग्राम बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये चढ़कर 30,300 रुपये के भाव पर रही। 


वैश्विक दबाव में चाँदी में गिरावट देखी गयी। चाँदी हाजिर 870 रुपये लुढ़ककर 46,250 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। यह 23 अगस्त के बाद का इसका निचला स्तर है। चाँदी वायदा 872 रुपये की गिरावट में 45,870 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 940 रुपये और 950 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे। 
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम..... : 38,970 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम .......: 38,800 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम.....: 46,250 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम....: 45,870 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ...: 940 रुपये  
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई..: 950 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम.............: 30,300 रुपये
                ➖➖➖➖➖
देश दुनिया की ताजा तरीन खबरों के लिए पढ़ें - तारकेश्वर टाईम्स हिन्दी दैनिक समाचार पत्र 
Log in On Google tarkeshwartimes.page 
Requirements Reporters Call / What's app - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर