मुरादीपुर चौराहे पर अण्डरपास निर्माण को लेकर रात्रि में भी जारी रहा सर्वे : 9650 गाड़ियों की हुई गिनती 

            ( संजीव पाण्डेय )
  हर्रैया  ( बस्ती उ0प्र0 ) । समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा के लगातार चार वर्षों के संघर्षों के परिणाम स्वरूप मुरादीपुर चौराहे पर आण्डरपास निर्माण को लेकर बुधवार को सुबह 8 बजे से प्रारम्भ सर्वे गुरूवार की सुबह 8 बजे तक जारी रहा । इस दौरान जहां चौराहे के चारों कोने पर चार चार की टीम में 8-8 घंटे की शिफ्ट में टोल कर्मी चौराहा क्रास करने वाली गाड़ियों की गिनती करते रहे , वहीं एन.एच.आई.के असिस्टेंट इंजीनियर व श्री पाण्डेय पूरी रात जग कर निरीक्षण करते रहे । इस दौरान 3213 चारपहिया वाहन व 6437 दो पहिया वाहन चौराहा क्रास करते पाये गये । एक अनुमान के मुताबिक इतनी ही सायकिल भी निकलीं । यदि सायकिल की संख्या जोड़ी जाय तो संंख्या पन्द्रह हजार पहुंच जाएगी । असिस्टेंट इंजीनियर व चीफ मकैनिकल आफिसर ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट सोमवार को मंत्रालय को प्रेषित कर दी जायेगी । जिसकी एक प्रति जिला प्रसासन को भी दी जायेगी । ऐसे में रामजानकी तिराहा छावनी व मुरादीपुर चौराहे पर अण्डरपास बनाया जाना तय हो गया है , किन्तु श्री पाण्डेय का कहना है कि महूघाट,संसारीपुर,कप्तानगंज व मूड़घाट चौराहा सहित जनपद के सभी चौरहों पर अण्डरपास निर्माण हेतु भी प्रयास जारी रखेंगें  । 
         @ तारकेश्वर टाईम्स की खबर


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत