कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 6 आतंकी ढेर,


जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां गांदरबल इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. अनुच्‍छेद 370 (Article 370) में बदलाव के बाद 5 अगस्‍त के बाद आतंकियों के खिलाफ ये पहली बड़ी कार्रवाई है ।
रामबन/जम्‍मू: जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu Kashmir) में भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Army) को बड़ी कामयाबी मिली है. दो अलग-अलग ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों (Terrorist) को मार गिराया है. पहले गांदरबल में 3 आतंकियों को ढेर किया गया. उसके बाद रामबन के बटोत में 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार दिया. इस एनकाउंटर में 1 जवान शहीद हुआ है. दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. बटोत में मारे गए आतंकियों का वास्‍ता हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) से है.
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों (Terrorists) को ढेर कर दिया.  मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार बरामद किए हैं. यहां के आस-पास के इलाकों में सेना और जम्मू पुलिस ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चला रही है. अनुच्‍छेद 370 (Article 370) में बदलाव के बाद 5 अगस्‍त के बाद आतंकियों के खिलाफ ये पहली बड़ी कार्रवाई है ।
वहीं जम्‍मू संभाग में रामबन के बटोत इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. ये एक घर में छिपे हुए थे. इनके चंगुल से एक पूरे परिवार को मुक्‍त करा लिया गया है. इससे पहले आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच लंबे समय तक फायरिंग चली. इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान शहीद हुआ है. दाे पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
एक परिवार को बनाया बंधक
सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने एक परिवार को बंधक बना लिया था. अधिकारियों के मुताबिक दोनों ओर से काफी देर तक भारी फायरिंग चली. इससे पहले सुबह के समय आतंकियों ने सुरक्षाबलों की एक टीम को निशाना बनाकर उन पर ग्रेनेड फेंका. इसके बाद फायरिंग शुरू हो गई.
सुरक्षाबलों ने भी इसका तुरंत जवाब दिया और पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया. दूसरी ओर, जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन के बटोत इलाके में आतंकियों ने एक परिवार को बंधक बना लिया है. यहां भी काफी देर तक आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चली. इसके अलावा श्रीनगर के डाउन टाउन में भी ग्रेनेड हमला हुआ है. आतंकी साजिश को देखते हुए श्रीनगर घाटी में सुरक्षा बलों की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है ।  


     तारकेश्वर टाईम्स की खबर 


पत्रकार बनें  काल करें  - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार