जुगाड़ मेड जोखिम भरे वाहन आखिर कब तक दौड़ेंगे सड़क पर

 संंजीव पाण्डेय


               बस्ती  ( उ0प्र0 ) ।
    यूँ तो सड़क पर चलने के सारे नियम कायदे अमल में लाने और वाहनों को कागजी तौर पर वेल फिट कम्पलीट रखने के लिए सौ सौ उपाय किये जा रहे हैं, पर ये जो वाहन आप देख रहे हैं, ये पूरी तौर जुगाड़ मेड वाहन है । ऐसे वाहन आखिर सड़क पर दौड़ कैसे रहे हैं । क्या इनसे कोई जोखिम नहीं । इनकी ओर कौन देखेगा और कब देखेगा । शायद ही कभी ऐसे किसी वाहन का चालान हुआ हो । आखिर क्यों ?
   सड़क पर सुरक्षित चलें, वाहनों के कागजात फिट रखें, हेलमेट व सीट बेल्ट लगायें, सब सही है - लेकिन ये नीम हकीम खतरे जान सड़क पर क्या कर रहे हैं । इसका जिम्मेदार कौन है ? यह प्रश्न जनता प्रशासन से पूूूछती हैै। 


             @ तारकेश्वर टाईम्स की खबर 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित