CWC SKN ने दी श्रद्धांजलि: विनय जी का जीवन अनुकरणीय: अमित कुमार उपाध्याय

सन्तकबीर नगर UP. 


       बाल कल्याण समिति कौशाम्बी के अध्यक्ष विनय कुमार मिश्र जी के आकस्मिक निधन पर बाल कल्याण समिति सन्तकबीर नगर ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि अर्पित । श्री मिश्र जीवन पर्यन्त दया और करूणा की मिसाल रहे । CWC सन्तकबीर के अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्याय ने कहा कि विनय कुमार मिश्र जी को उनके कार्य और व्यवहार के लिए हमेशा याद किया जाएगा ।


आज दिनांक 28 सितंबर 2019 को बाल कल्याण समिति कौशांबी के अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा जी का आकस्मिक निधन  हो गया । सीडब्ल्यूसी संत कबीर नगर के अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्याय ने कहा कि स्वर्गीय विनय कुमार मिश्रा का जीवन बाल कल्याण के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए अनुकरणीय है श्री मिश्र ने अपना जीवन बच्चों के हित के समर्पित कर दिया था।
सीडब्ल्यूसी संत कबीर नगर के सदस्य सत्य प्रकाश उर्फ टीटू ने कहा कि विनय कुमार मिश्र बच्चों के हित में उनके संरक्षण के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते थे एवं लगन और परिश्रम से हर समस्या का समाधान करने के प्रति तत्पर रहते थे इस अवसर पर हनुमान प्रसाद गुप्ता, विद्यानंद एवं फौजदारी अधिवक्ता दिलीप कुमार शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर कंप्यूटर ऑपरेटर वैभव श्रीवास्तव सागर सीताराम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


            @ तारकेश्वर टाईम्स की खबर 


देश दुनिया की ताजा तरीन खबरों के लिए गूगल पर जाएँ log in.  - tarkeshwartimes.page 


Requirements Reporters Dost. &Tahseel Label.  9450557628 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत