Bst. पुरानी बस्ती ने खोला कोतवाली की चोरियां, माल बरामद

रवि श्रीवास्तव 
बस्ती  ( उत्तर प्रदेश )
      स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र में सितम्बर माह में ही हुई दो चोरियों का खुलासा पुरानी बस्ती पुलिस ने महीने में कर दिया । जिसमें चार अभियुक्त चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिए गए । अपर पुलिस अधीक्षक पंकज ने पुरानी बस्ती थाने पर पत्रकार वार्ता कर घटना का खुलासा किया । 
पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्वेश राय थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती एवं इनकी टीम के द्वारा आज दिनाक 27.09.2019 को ग्राम घरसोहिया के अंतर्गत आम के बाग में चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया हैI  


अभियुक्तों का विवरण-
1. दिनेश उर्फ भल्लू पुत्र दयाराम निवासी रेहरवा संजय कालोनी थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती  
2. आकाश कुमार पुत्र भीमकुमार निवासी संजय कालोनी थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती 
3. कुलदीप कुमार पुत्र जोखू प्रसाद निवासी महुडर थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती  
4. दिनेश यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी पिपरा चन्द्रपति थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती


पूछताछ का संछिप्त विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो इनके द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा दिनांक 15/16.09.2019 की रात्रि में पचपेडिया रोड पर सरदार फर्नीचर के बगल में स्थित एक बंद मकान में ताला तोड़कर चोरी की गयी जिसमे उपरोक्त सामान मिले थेI जिसे बेचने हेतु यह छिपाकर रखे थेI अभियुक्तगण की निशान देही पर चोरी गयी संपत्ति की बरामदगी की गयी है । पूछताछ में अभियुक्त आकाश व दिनेश उर्फ भल्लू द्वारा थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 07.09.2019 को निखिल ट्रेडर्स के दुकान में टीनसेट काटकर चोरी फर्द बरामदगी व पूछताछ के आधार पर थाना पुरानी बस्ती पर मु0अ0सं0 249/19 धारा 411/413/414/401 भा0द0सं0 पंजीकृत किया गया हैI  


घटनाएं जिनका अनावरण हुआ-
1. मु0अ0सं0 474/19 धारा 457/380 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2. मु0अ0सं0 513/19 धारा 457/380/411 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती


बरामदगी- 
1. चोरी का सामान क्रमश: LED TV 32 इंच एक अदद, 
2. फ्रिज LG एक अदद, 
3. गैस सिलेण्डर तीन अदद, 
4. वाशिंग मशीन बिडियोकान एक अदद, 
5. एक अदद गैस चूल्हा, 
6. माइक्रोटेक इनवर्टर व एक अदद बैटरी 
7. सिलाई मशीन उषा कंपनी की एक अदद
8. आला नकब राड लोहे का एक अदद, पिलास लोहे का एक अदद, हथौड़ी एक अदद व एक अदद पेचकस, 
9. एक अदद पिकप महेन्द्रा चार पहिया वाहन रजि0 UP.51.AT.3588


गिरफ्तार करने पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के नाम-
1. सर्वेश राय थानाध्यक्ष थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
2. उ0नि0 नरायनलाल श्रीवास्तव चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
3. हे0का0 विजय प्रकाश, हे0का0 सुरेन सिंह, हे0का0 अजय कुमार सिंह, का0 रामरतन तिवारी, का0 संतोष यादव, का0 रणविजय वर्मा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती ।


           तारकेश्वर टाईम्स की खबर 


    Reporters Requirements Contract- 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित