अयोध्या : रिहायशी कालोनी में पहुंचा मगरमच्छ : मचा हड़कम्प  वन विभाग ने किया रेस्क्यू 

विशाल मोदी 


अयोध्या ( उ0 प्र0 )।


राम नगरी अयोध्या में गत 24/25 की रात्रि एक मगरमच्छ सरयू नदी से निकलकर कुष्ट रोगियों की कालोनी में जा पहुंचा , जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर वन कर्मियों ने वहां पहुंच कर लोगों की मदद से ट्रॉली पर लादकर पुनः सुदूर नदी में ले जाकर छोड़ा।
 ज्ञात हो कि रामघाट हाल्ट के निकट कुष्ट रोगियों की कॉलोनी में सरयू नदी से बाहर आकर मगरमच्छ विचरण कर रहा था। जिसके चलते स्थानीय लोगों मेें हड़कम्प मच गया, वन विभाग और डायल हंड्रेड पर दी सूचना दी गई । सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके पर पर पहुुंच कर सक्रियता दिखाते हुए रेेेेस्क्यू कर घड़ियाल को सुदूर नदीी में ले जाकर छोड़ा, तब कहीं आम नागरिकों ने राहत की सांस ली । 
 यह मामला अयोध्या कोतवाली के नयाघाट चौकी क्षेत्र के मीरापुर दोआबा का है । पहले भी कई बार सरयू नदी में मगरमच्छ दिखाई पड़ा है । वन कर्मियों की ततपरता से कोई अनहोनी नही हो सकी। चर्चा है कि अयोध्या सरयू नदी में कई मगरमच्छ आजकल विचरण कर रहे है। ऐसे में भक्तगण स्नान ध्यान से व बचकर करे, यह उनके लिए हितकर होगा।


      @ तारकेश्वर टाईम्स की खबर 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार